Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस ने पूरे देश के लोगों में आक्रोश फैला रखा है। आम इंसान से सेलेब्स तक इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती ने बीते दिनों मंगलवार को कोलकाता रेप केस को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जैसे ही उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एक्ट्रेस को रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा उनके फोन पर लगातार अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए हैं। मिमी चक्रवर्ती ने इस बावत सूचना कोलकाता पुलिस को दी है। साथ ही पुलिस के साइबर सेल डिपार्टमेंट को टैग किया है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती ने रेप की धमकी मिलने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं? ये उनमें से ही कुछ हैं। इस भीड़ में खुद को नकाबपोश करने के बाद जहरीले पुरुषों द्वारा रेप की धमकियों को नॉर्मल बना दिया जाता है। जिनका कहना है कि वो महिलाओं के साथ खड़े हुए हैं। मुझे बताएं कि कौन सी परवरिश और शिक्षा ऐसा करने की अनुमति देती है???’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने धमकियों के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
AND WE ARE DEMANDING JUSTICE FOR WOMEN RIGHT????
These are just few of them.
Where rape threats has been normalised by venomous men masking themselves in the crowd saying they stand by women.What upbringing nd education permits this????@DCCyberKP pic.twitter.com/lsU1dUOuIs— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) August 20, 2024
विरोध प्रदर्शन में लिया था हिस्सा
बता दें कि मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता रेप केस और मर्डर मामले में हो रहे एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। उनके अलावा मधुमिता सरकार, ऋद्धि सेन और अरिंदम सिल भी इस प्रोटेस्ट का हिस्सा बने थे और डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में अपना विरोध जताया था। जाहिर है कि 14 अगस्त को आंदोलनकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर इकट्ठा हुए थे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था।
১৪ অগস্ট। অ্যাকাডেমি। @mimichakraborty #Kolkata pic.twitter.com/YEdJdsQh7u
— Bhaswati Ghosh (@bhaswati10) August 15, 2024
पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ कसा शिकंजा
गौरतलब है कि एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती साल 2019 से 2024 तक जादवपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर अन्य महिलाओं के साथ मिलकर 31 वर्षीय डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में अपना विरोध जताया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है। जांच में फिलहाल संदीप घोष की कुछ ठेकेदारों के साथ मिलीभगत पाई गई है।