‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को हाल ही में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने सरेआम ट्रोल किया है। फुकरा इंसान के एक कमेंट से नीरज गोयत इतना ऑफेंड हो गए कि उन्होंने यूट्यूबर की सबके सामने बेइज्जती कर दी। इन दोनों की दुश्मनी अब सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर रही है। हाल ही में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में अभिषेक समेत बाकी इन्फ्लुएंसर्स को नीरज ने उनके साथ बॉक्सिंग मैच में उतरने का चैलेंज दिया है।
अभिषेक मल्हान के कमेंट पर फूटा नीरज गोयत का गुस्सा
आपको बता दें, नीरज के किसी बॉक्सिंग से जुड़े पोस्ट पर अभिषेक ने ‘हाहाहा’ रिएक्ट कर दिया था। जिसके बाद बॉक्सर का गुस्सा इस पर फूट पड़ा। नीरज गोयत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रहे हैं, ‘जितने भी आदमी स्टेडियम में खड़े हैं, या जो भी टीवी या सोशल मीडिया पर देख रहे हैं सभी को बॉक्सर नीरज गोयत का राम-राम। इन्फ्लुएंसर बॉक्सिंग भी होती है। मैं सभी इन्फ्लुएंसर्स को एक बात कहता हूं कि अगर अपनी मां का दूध पी रखा है तो बॉक्स रिंग में उतरो, मेरे साथ वन vs वन फाइट करो। मैं तैयार बैठा हूं।’
एल्विश यादव की तारीफ करते हुए अभिषेक का उड़ाया मजाक
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा काम मत करो। मेरी एक पोस्ट थी एक, उसपर फुकरा इंसान ‘हाहाहा’ करके भाग गया। अरे भागने से काम थोड़ी चलेगा। बॉक्सिंग रिंग में आ, फाइट कर।’ नीरज ने आगे कहा, ‘एक ही असली इन्फ्लुएंसर देखा है मैंने इंडिया में एल्विश यादव, जिसे कोई कुछ कहता है, तो वो तुरंत ही थप्पड़ मार देता है। तो तेरा भी बॉक्सिंग रिंग में वेलकम है, तू भी मेरे साथ फाइट कर ले। ये ऑफर असली इन्फ्लुएंसर्स के लिए हैं जिन्होंने जिंदगी में असली तीर मारे हैं। आलतू-फालतू के लिए नहीं है।’
यह भी पढ़ें: ‘लव सेक्स और धोखा’ सेंसर बोर्ड के इस फैसले से हुई सुपरहिट, फिर भी डायरेक्टर क्यों नहीं हुए खुश?
नीरज गोयत के चैलेंज पर क्या बोले फुकरा इंसान?
अब इस दुश्मनी पर अभिषेक ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘कोई सीन नहीं है नीरज का। उनके लिए मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट है। वो कुछ भी कह सकते हैं। वो ECL में आए थे और मुझे देखकर एक्साइटेड हो गए थे। वो बस बॉक्सिंग को पॉपुलर बनाना चाहते हैं और इसलिए ये सब कर रहे हैं। वो बस मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि मैं जवाब दूं और बॉक्सिंग फेमस हो।’