---विज्ञापन---

K3G की एडिटिंग में काट दिया गया था हिट एक्टर का पत्ता, फिल्म के कैमियो में थे सुपरस्टार

Abhishek Bachchan’s cameo scene in ‘K3G’: करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को बीते सालों में दर्शको ने खूब सराहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 23, 2023 21:35
Share :
Abhishek Bachchan’s cameo scene in ‘K3G’
Abhishek Bachchan’s cameo scene in ‘K3G’

Abhishek Bachchan’s cameo scene in ‘K3G’: करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को बीते सालों में दर्शको ने खूब सराहा है। फैंस को ये फिल्म बेहद पसंद आई और दर्शको ने फिल्म पर जमकर प्यार भी लुटाया।

इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में से एक माना जाता है। आज भी इस फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है, जितना रिलीज के समय किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की एक ऐसी फिल्म, जिसने 200 से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर पर किया कब्जा, 1 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने जमकर छापे नोट

अभिषेक बच्चन थे फिल्म के कैमियो में

हालांकि बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो ये जानते हैं कि इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन का भी कैमियो था, जिसे बाद में हटा दिया गया था। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में अभिषेक बच्चन ने भी कैमियो किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। बता दें कि करीना कपूर, ऋतिक रोशन और जूनियर बी वाला डिलीट किया गया सीन सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स भी इस पर जमकर अपना रिएक्शन देते हैं।

---विज्ञापन---

 

पहले जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था रोल

बता दें कि अभिषेक बच्चन के कैमियो का रोल पहले जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया। हालांकि अभिषेक के रोल को भी फिल्म की एडिटिंग में काट दिया गया था। वहीं, एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा था कि यह क्यों डिलीट किया गया?’ वहीं दूसरे ने लिखा कि मैं प्रेम की दीवानी हूं क्रॉसओवर। एक नेटीजन ने मजाक में कहा कि ‘अच्छा हुआ डिलीट कर दिया था ये सीन’। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस वीडियो पर करते नजर आते हैं।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बता दें कि इस फिल्म ने अपनी छप्परफाड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था। दर्शको को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इसका जलवा आज तक बरकरार है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल 2001 में 14 दिसंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट महज 45 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड 119.29 करोड़ कमाए थे।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Oct 23, 2023 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें