अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। जहां ऐश्वर्या इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, वहीं अभिषेक अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में Hollywood Reporter India को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि उन्हें अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और उन्होंने बताया कि ऐसी नेगेटिविटी से निपटने में ऐश्वर्या की सलाह उनके बहुत काम आई है।
अभिषेक बच्चन चाहते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें
अभिषेक ने पहले भी कहा था कि वह सबको खुश रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी ऐसा सोचते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, वक्त सिखाता है कि कभी-कभी हम बेवकूफी कर सकते हैं, इतना परफेक्ट बनने की कोशिश मत करो, लेकिन मैं ये इच्छा कभी छोड़ना नहीं चाहता। जिस दिन मैंने मान लिया कि मैं सबको खुश नहीं कर सकता और जो हूं वो हूं, वो दिन मेरी एक्टिंग करियर के लिए खतरनाक होगा। उस सोच में घमंड होता है और उससे इंसान में सुधार की चाहत खत्म हो जाती है।’
ऐश्वर्या राय की सलाह
अभिषेक ने बताया कि वह आज भी नेगेटिव बातें पढ़ते हैं और उन पर ध्यान देते हैं, जबकि ऐश्वर्या हमेशा उन्हें समझाती हैं कि ऐसी बातों को नजरअंदाज करो। वह कहती हैं, ‘यह सब पानी की तरह है, नेगेटिव चीजों के बजाय पॉजिटिव बातों पर ध्यान दो, वही ज्यादा मायने रखती हैं।’
अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता
ऐश्वर्या और अभिषेक की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म सेट पर हुई थी, लेकिन उनके बीच नजदीकियां फिल्म गुरु के समय बढ़ीं। फिल्म रिलीज होते-होते उनकी सगाई हो चुकी थी। दोनों ने 2007 में शादी कर ली और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। ये कपल हमेशा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखता है। बीच में उनके अलग होने की अफवाहें भी उड़ती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी इस पर कुछ नहीं कहा। इसके बजाय वे एक-दूसरे के साथ पब्लिक इवेंट्स में नजर आकर अफवाहों को गलत साबित करते रहे।
ये भी पढ़ें- ‘फिर हेरा फेरी’ से ‘वेलकम बैक’ तक, इन फिल्मों में परेश रावल ने लगाया कॉमेडी का तड़का