---विज्ञापन---

Abhishek Bachchan संग लिंकअप रूमर्स के बीच Nimrat Kaur ने आग में डाला घी, Aishwarya Rai की तरफ इशारा?

Nimrat Kaur Shares Video Amid Linkup Rumours With Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस निमरत कौर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसने आग में घी डालने का काम किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 11, 2024 20:29
Share :
निमरत कौर ने शेयर किया वीडियो
निमरत कौर ने शेयर किया वीडियो

Nimrat Kaur Shares Video Amid Linkup Rumours With Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं। इन अफवाहों के बीच एक और चर्चा ने तूल पकड़ लिया है, वो है अभिषेक और एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) के अफेयर को लेकर। हालांकि इन दोनों में से ही किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की है, लेकिन निमरत के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। हाल ही में निमरत कौर ने जो रील शेयर की, उसने इस मामले पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

निमरत की रील ने बढ़ाई हलचल

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस निमरत कौर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक करती नजर आईं। वीडियो में वो फर्श पर बैठी हुई हैं और बड़े ही मस्त अंदाज में कहती हैं, ‘फ्रेंडशिप इतनी पक्की होनी चाहिए, लोग देखते ही जल जाएं, जल जाएं।’ इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी और केसी की दोस्ती तो है ऐसी। अपने बीएफएफ को टैग करें!’ इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसको अभिषेक और निमरत के रिश्ते से जोड़ दिया है। हालांकि निमरत के पोस्ट में अभिषेक को लेकर दूर-दूर तक कोई नामो-निशान नहीं है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

अफवाहों पर पहले भी कसा तंज

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब निमरत ने इस तरह का पोस्ट किया हो। इससे पहले भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पॉजिटिव विचार को शेयर किया था, जिसमें लिखा था, ‘हमारा सफर जिंदगी में ज्यादा गहराई से जुड़ने और फिर भी उससे कम जुड़े रहने के बारे में है।’ निमरत के इस पोस्ट के बाद भी अफवाहों को और हवा मिल गई।

क्या कहा था निमरत का अफेयर पर?

निमरत कौर और अभिषेक बच्चन के अफेयर को लेकर लगातार मीडिया में चर्चा हो रही है। अफवाहें हैं कि दोनों की नजदीकियां फिल्म दसवीं की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिषेक और निमरत दोनों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और शूटिंग के दौरान उनके बीच अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं।

हालांकि निमरत ने खुद इन अफवाहों पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि भले ही लोग कुछ भी कहें, लेकिन अफवाहों को रोकना संभव नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘लोग वही कहेंगे जो उन्हें कहने का मन होगा। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती, बस अपने काम पर फोकस करती हूं।’

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 11, 2024 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें