टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक रुबीना और अभिनव को लेकर बातें सुनने को मिलती रहती है। हाल ही में अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, अब अभिनव शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा में आ गया। अभिनव का ये बयान तब सामने आया है, जब उनको लॉरेंस बिश्नोई गैंग और आसिम रियाज के फैंस ने धमकी दी थी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले अभिनव?
दरअसल, हाल ही में अभिनव, शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर बात की। पॉडकास्ट में अभिनव ने कहा कि अगर अपनी फैमिली को बचाने के लिए मुझे किसी को मारना पड़े, तो मैं मार दूंगा और मैं अपने हाथों से ऐसा करूंगा। मैं ऐसा नहीं सोचूंगा कि क्या हो रहा है यार, मैं ऐसा करूंगा क्योंकि मैं ये कर सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा करता नहीं हूं।
अभिनव को मिली थी धमकी
वहीं, अब अभिनव का ये बयान चर्चा में आ गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जान से मारने की धमकी के बाद अभिनव शुक्ला ने इस बयान को दिया है। ऐसे में लोगों ने इसे हालिया धमकी से जोड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में अभिनव शुक्ला को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला तब शुरू जब आसिम रियाज ने ‘बैटलग्राउंड’ शो में रुबीना पर अपमानजनक कमेंट किया। इसके बाद शो में आसिम, अभिषेक में भी लड़ बैठे और इसका नतीजा ये हुआ कि वो शो से बाहर हो गए। इसी को लेकर अभिनव ने आसिम पर एक कमेंट किया था, जिसके बाद अभिनव को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें- ‘कश्मीर हमारा है…’, Suniel Shetty के बाद किसने कही ये बात? Pahalgam Attack पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा