Prime Video Trending Comedy Movie: साउथ की मूवीज का क्रेज ऑडियंस में काफी दिखाई दे रहा है। वहीं ओटीटी पर भी कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में छाने के बाद ओटीटी पर भी काफी सुपरहिट हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा। सिनेमाघरों में पैसे कमाने के बाद इस मूवी ने नेटफ्लिक्स पर भी राज किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘आवेशम’ मूवी की। इस मूवी में फहाद फासिल की एक्टिंग को देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। चलिए इस मूवी के बारे में और डिटेल में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix से Z5 तक, OTT पर इस वीकेंड देखें ये 4 लेटेस्ट फिल्में; एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज
मूवी की कहानी
फहाद फासिल इस कॉमेडी मूवी में गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं। बाहर से सख्त दिखने वाले और अंदर से नर्म किरदार में फहाद ने सबका दिल जीत लिया। मूवी में उनके किरदार का नाम ‘रंगा’ होता है। उनकी मुलाकात कॉलेज के बच्चों के एक ग्रुप से होती है। वहीं कॉलेज ग्रुप के स्टूटेंड्स और ‘रंगा’ के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो जाती है कि अगर स्टूटेंड्स को कोई कॉलेज में तंग करता है तो ‘रंगा’ उन्हें सबक सीखाता है।
कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स
वहीं कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। रंगा और इन कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो जाती है कि रंगा उन्हें अपने भाईयों की तरह मानने लगता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये स्टूडेंट्स को समझ आता है कि वो अपने कॉलेज में पढ़ने की बजाय रंगा के साथ मस्ती कर रहे हैं। उसके बाद स्टूडेंट्स बहाना ढूंढते हैं कि रंगा से अलग कैसे हुआ जाए। इस बीच एक्शन और कॉमेडी के डोज आपको भरपूर मिलती है। मूवी का क्लाइमैक्स काफी मजेदार है जिसे देखने के लिए आपको प्राइम वीडियो पर इस मूवी को देखना पड़ेगा।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें फहाद फासिल के साथ-साथ हिप्जस्टर, मिथुन जय संकर, रोशन शनावास, साजिन गोपू और मिधुट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फहाद के साथ-साथ इन सितारों ने भी कमाल की एक्टिंग की है और ऑडियंस को हंसने पर मजबूर किया है। जीतू माधवन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ भी आराम से बैठकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस से भरा हर सीन, Prime Video पर मौजूद










