Aaradhya Bachchan Petition: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन को लेकर फेक न्यूज चलाने के मामले में बच्चन परिवार की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की पीठ आज सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट ने यूट्यूब चैनल को आराध्या से जुड़ी फेक न्यूज हटाने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हर बच्चा सम्मान के साथ व्यवहार करने का हकदार है, फिर चाहे वह सेलिब्रिटी का बच्चा हो या आम आदमी का। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये चेतावनी भी दी कि ऐसी फर्जी खबरें भविष्य में भी शेयर नहीं की जानी चाहिए।
और पढ़िए – Chittibabu On Samantha Ruth Prabhu: प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू ने सामंथा रुथ प्रभु पर कसा तंज, बोले-सब घटिया और पागलपन भरी हरकतें हैं
आराध्या बच्चन ने फेक न्यूज के ख़िलाफ़ दिल्ली HC में दायर की याचिका
◆ आराध्या ने एक यूट्यूब चैनल पर उनके स्वास्थ्य को लेकर फर्जी ख़बर दिखाने की शिकायत की है
---विज्ञापन---Aaradhya Bachchan | #AaradhyaBachchan pic.twitter.com/OdPgyS9pQv
— News24 (@news24tvchannel) April 20, 2023
हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी निर्देश दिया कि ऐसे मामलों को देखा जाना चाहिए जिससे किसी की छवि को नुकसान न पहुंचे। कोर्ट ने ऐसे सभी वीडियो और जानकारी प्रसारित करने पर अंतरिम रोक लगा दी। साथ ही मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल्स को समन भी जारी किया।
आराध्या की हेल्थ को लेकर चलाई थी फर्जी खबर
दरअसल, अभिषेक और एश्वर्या राय की बेटी आराध्या के हेल्थ को लेकर एक यूट्यूब चैनल ने खबर चलाई थी। इसे बच्चन परिवार की ओर से फर्जी बताया गया था। साथ ही फेक न्यूज को लेकर यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत को लेकर याचिका दाखिल की गई है। याचिका में इस तरह की फर्जी रिपोर्टिंग पर रोक की मांग भी की गई है।
और पढ़िए – Allu Ramesh Passes Away: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का 52 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
बच्चन परिवार की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि आराध्या के हेल्थ को लेकर कुछ यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स ने खबरें लगाई थीं जो गलत और फर्जी थीं। कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार की ओर से इस मामले में 2 यूट्यूब चैनल और 1 वेबसाइट के खिलाफ शिकायत की गई है।