---विज्ञापन---

Allu Ramesh Passes Away: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का 52 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

Allu Ramesh Passes Away: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का बीते दिन यानी मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर के अचानक निधन से हर कोई दुखी और परेशान है। अल्लू रमेश 52 […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 20, 2023 12:12
Share :
Allu Ramesh Passes Away
Allu Ramesh Passes Away

Allu Ramesh Passes Away: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का बीते दिन यानी मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

एक्टर के अचानक निधन से हर कोई दुखी और परेशान है। अल्लू रमेश 52 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। अल्लू रमेश के निधन की जानकारी तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने दी है।

---विज्ञापन---

आनंद रवि ने दी अल्लू रमेश के निधन की जानकारी

बता दें कि फिल्म मेकर आनंद रवि ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि- “पहले दिन से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं, मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं। रमेश गरु, आपके निधन को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं, आपने मेरे जैसे कई दिलों को छुआ है। मिस यू ओम शांति।”

और पढ़िए – Preity Zinta’s Tweet on Arjun Tendulkar: प्रीति जिंटा ने IPL में अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
Allu Ramesh Passes Away

Allu Ramesh Passes Away

अल्लू रमेश ने किए हैं कई कॉमिक रोल

बता दें कि एक्टर अपनी मौत के समय अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे। अल्लू रमेश ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर क्षेत्र के माध्यम से फिल्म उद्योग में की है। एक्टर ने कई कॉमिक रोल भी किए हैं, जिनके लिए वो बहुच फेमस है।

---विज्ञापन---

ऐसे की करियर की शुरूआत

इसके साथ ही बता दें कि साल 2001 में अल्लू रमेश ने फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद कई फिल्मों जैसे ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’ ‘बाबजी और नेपोलियन’ फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अल्लू रमेश साल 2022 में आई फिल्म ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में आखिरी बार नजर आए थे।

और पढ़िए – Shaakuntalam BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘शाकुंतलम’ ने टेके घुटने, पांचवे दिन लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

इस सीरीज किया था शानदार रोल

‘मां विदकुलु’ सीरीज में अल्लू रमेश ने लीड एक्ट्रेस के पिता का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस को अल्लू रमेश का हर किरदार बहुत पसंद आता था और इसलिए वो अपनी एक्टिंग के लिए जाने भी जाते थे। अब एक्टर का निधन हो गया, जिससे हर कोई दुखी है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें