---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’60-70 किलो का बेवड़ा था…’, शराबी था ‘आंखें’ फिल्म का बंदर, गोविंदा और चंकी पांडे से डबल थी फीस

Bollywood Kissa: 1990s के दशक में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिनमें जानवरों का जबरदस्त कमाल देखने के लिए मिला है. इसमें हाथी, कुत्ता और बंदर रहे हैं. ऐसे में आज आपको फिल्म 'आंखें' से जुड़े बंदर का किस्सा बता रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 4, 2025 15:51
Aankhen Movie monkey, drunkard monkey, monkey fees For Aankhen
बॉलीवुड का सबसे महंगा बंदर, एक्टर से भी ज्यादा लेता था फीस. (Photo- Social Media)

90s Bollywood Kissa: 1990s के दशक में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं, जो कल्ट और क्लासिक कहलाईं. कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जिन्हें ये टैग तो नहीं मिले लेकिन उन्हें आज भी कलाकारों के अभिनय और उसकी कहानी के लिए याद किया जाता है. कई तो ऐसी हैं, जिनके डायलॉग आत तक लोगों के जुबान पर रहते हैं. गुजरे जमाने की फिल्मों में सिर्फ कलाकारी ही अपने अभिनय नहीं दिखाते थे बल्कि हाथी, कुत्ता और बंदर का भी जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला. ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिनकी कहानी उन पर ही आधारित थीं. इसमें भरपूर इमोशन होता था. ऐसे में आज आपको एक ऐसे ही बंदर की कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिसे चेन्नई से लाया गया था और उसे गोविंदा-चंकी पांडे से भी ज्यादा फीस मिलती थी.

दरअसल, हम जिस बंदर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘आंखें’ का है. इसमें गोविंदा और चंकी पांडे ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके साथ ही जहां गोविंदा और चंकी पांडे की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था वहीं, फिल्म में एक बंदर भी था, जिसने शानदार काम किया था और लोगों का खूब ध्यान खींचा था. चंकी और गोविंदा ने खुद इसके बारे में एक बार बताया था कि उस बंदर की फीस उनसे भी ज्यादा थी और वो बेवड़ा था, शराब पीता था.

यह भी पढ़ें: फिल्मों में विलेन, रियल लाइफ में जीते हैं हीरो वाली जिंदगी; रजत बेदी के लग्जरी घर की फोटोज वायरल

शराबी था फिल्म ‘आंखें’ का बंदर

बात ऐसी है कि हाल ही में गोविंदा और चंकी पांडे चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने अपने करियर और बॉलीवुड से जुड़े कई किस्सों पर चर्चा की. काफी कुछ शेयर किया. चंकी ने ट्विंकल के बारे में भी बताया कि उन्होंने उन्हें डायपर में देखा है. इसी बीच गोविंदा और चंकी ने अपनी फिल्म ‘आंखें’ का भी जिक्र किया था. इसकी एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें चंकी कहते हैं, ‘याद है जो आंखें में बंदर था? वो केले नहीं खाता था.’ इस पर गोविंदा कहते हैं, ‘वो शराबी था. वो कहीं भी छुप जाता था. पता नहीं, वो जितनी बार भी मुझ पर जंप मारता था ना तो लड़खड़ा जाता था. कहीं लेटा हुआ तो कहीं नीचे छुपाकर बैठा हुआ मिलता था.’

गोविंदा-चंकी पांडे से डबल थी बंदर की फीस

इतना ही नहीं, गोविंदा आगे बताते हैं, ‘वो बहुत हैवी था.’ इस पर चंकी पांडे कहते हैं, ‘वो 60-70 किलो का था.’ फिर काजोल उसे ‘बेवड़ा बंदर’ कहती हैं. चंकी बताते हैं, ‘वो बंदर चेन्नई से आता था. उसकी पेमेंट हम लोगों से डबल थी. गोविंदा और मुझसे.’ इस पर गोविंदा झट से कहते हैं, ‘अबे मिली ही नहीं बे.’ इस फनी किस्से पर सभी ठहाके लगाकर हंसते हैं. उनका ये किस्सा काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘ममूटी को डिजर्व नहीं करते’, प्रकाश राज ने नेशनल अवॉर्ड्स को बताया ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’, कहा- ‘ये फाइल्स और पाइल्स…’

सिनेमाघरों में 3 महीने तक चली थी ‘आंखें’

आपको बता दें कि फिल्म ‘आंखें’ को साल 1993 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी. ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 26 करोड़ का बिजनेस किया था. ये उस समय अपने आपमें बड़ा रिकॉर्ड था. इतना ही नहीं, ये फिल्म सिनेमाघरों में 3 महीने तक टिकी रही थी. ये फिल्म 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

यह भी पढ़ें: ‘उसने शराब पीकर…’, साउथ एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत, कॉम्प्रोमाइज ना करने पर हो गईं साइडलाइन

First published on: Nov 04, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.