बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलाया। वहीं, अब इसके बाद कपल पहली बार पब्लिकली साथ नजर आया है। जी हां, गौरी के साथ आमिर का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए देखते हैं कि इस वीडियो में क्या-क्या है?
आमिर खान और गौरी स्प्रैट
दरअसल, सोशल मीडिया पर आमिर खान और गौरी स्प्रैट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो मुंबई के बांद्रा में एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान खड़े हैं और गौरी स्प्रैट तेजी से आती हैं और काम में बैठ जाती हैं। इसके बाद आमिर खान भी कार में बैठ जाते हैं और चले जाते हैं। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अरे वाह, क्या बात है? दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में अच्छे लग रहे। तीसरे यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही। एक अन्य यूजर ने कहा कि बेस्ट कपल। एक और ने कहा कि अच्छी बात है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। गौरतलब है कि आमिर खान और गौरी स्प्रैट 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं।
View this post on Instagram
आमिर की बहन ने किया था रिएक्शन
जी हां, हाल ही में गौरी को लेकर कई बातें सामने आई हैं। वहीं, अगर गौरी की बात करें तो उनका 6 साल का एक बेटा भी है। गौरी बैंगलोर में रहती है और उनकी फैमिली साउथ इंडिया से है। जब आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलाया, तो इस पर उनकी बहन का रिएक्शन भी आया। जी हां, आमिर की बहन निखत ने इस पर कहा था कि मैं उन दोनों के लिए बहुत खुश हूं और उनकी खुशी की कामना करती हूं।
यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर के गानें बैन, यूट्यूब ने लिया एक्शन, कब-कब ‘मासूम’ विवाद पर बवाल?