---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से क्यों मिले आमिर खान और विद्या बालन? मुलाकात का फोटो हुआ वायरल

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस विद्या बालन ने मुलाकात की है। आखिर फिल्मी सितारों ने पीएम से मुलाकात क्यों की है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 20, 2025 07:39
Aamir Khan-Vidya Balan Meet New Zealand Prime Minister
Aamir Khan-Vidya Balan Meet New Zealand Prime Minister

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री विद्या बालन हाल ही में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री आरएच क्रिस्टोफर लक्सन से मिले। इस मुलाकात में सिद्धार्थ रॉय कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी मौजूद रहे। ये मीटिंग मुंबई में आयोजित की गई थी, जहां भारतीय सिनेमा और न्यूजीलैंड के बीच संभावित फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।

बॉलीवुड और न्यूजीलैंड के बीच सहयोग

दरअसल न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस विशेष मीटिंग के दौरान बॉलीवुड के दिग्गजों को न्यूजीलैंड में फिल्म निर्माण के लिए न्योता भेजा। उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से न्यूजीलैंड को एक प्रमुख शूटिंग स्थल के रूप में अपनाने की अपील की।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Christopher Luxon (@christopherluxon)

प्रधानमंत्री लक्सन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देती है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और आय में बढ़ोतरी होती है। मैं चाहता हूं कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहे, इसलिए बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाकात कर उनके विचार जाने।’

विद्या बालन ने इस मुलाकात को खास बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और लिखा, ‘आपसे मिलकर बेहद अच्छा लगा, माननीय प्रधानमंत्री।’

बॉलीवुड के लिए नए अवसर

बॉलीवुड अब तक न्यूजीलैंड की खूबसूरत वादियों का पूरी तरह से यूज नहीं कर पाया है, जबकि हॉलीवुड की कई प्रतिष्ठित फिल्मों जैसे द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और द हॉबिट ट्रायोलॉजी में न्यूजीलैंड के शानदार लोकेशंस को बखूबी दिखाया गया है। न्यूजीलैंड सरकार चाहती है कि भारतीय फिल्म निर्माता भी यहां की बेहतरीन प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक फिल्म सुविधाओं का लाभ उठाएं।

आगामी प्रोजेक्ट्स पर एक नजर

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन आखिरी बार भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी थे। ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी। हालांकि विद्या ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

वहीं, आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। लाल सिंह चड्ढा (2022) के बाद आमिर ने एक छोटा सा ब्रेक लिया था, लेकिन अब वो जल्द ही सितारे ‘जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। ये फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल नहीं होगी, बल्कि एक अलग कहानी होगी।

इसके अलावा, आमिर लाहौर 1947 नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और ऐसी खबरें हैं कि आमिर इसमें एक स्पेशल अपीयरेंस भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किए मजेदार रिएक्शन्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 20, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें