Aamir Khan, Laapataa Ladies: इस साल एक फिल्म आई, जिसका नाम है ‘लापता लेडीज’। ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई और इसे लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म का बजट तो बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन फिल्म की कहानी बेहद कमाल की है। वहीं, अब इस फिल्म के ‘ऑस्कर’ में जाने पर आमिर खान ने रिएक्ट किया है। आमिर ने बताया है कि अगर फिल्म को ‘ऑस्कर’ मिलता है, तो इस पर देश का कैसा रिएक्शन होगा। आइए जानते हैं कि आमिर ने क्या कहा?
फिल्म को ‘ऑस्कर’ मिलने पर क्या बोले आमिर?
हाल ही में आमिर खान ने बीबीसी न्यूज इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस पर बात की है। आमिर ने कहा कि अगर फिल्म ‘ऑस्कर’ जीतती है, तो इस पर पूरा देश बेहद खुश होगा। आमिर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किसी प्रतियोगिता को कितनी गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन मुझे वाकई बहुत खुशी होगी।
आमिर ने क्या कहा?
आमिर ने कहा कि इससे फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे। आमिर का कहना है कि अगर किसी फिल्म को ऑस्कर या अकादमी पुरस्कार मिलता है, तो दुनिया भर के लोग उसे देखना चाहते हैं कि वह कैसी है। इसलिए ये मौका फिल्म के लिए बड़ी ऑडियंस मिलने का मौका होता है।
भारतीय फिल्मों के बहुत दीवाने हैं- आमिर
इसके आगे आमिर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय फिल्मों के बहुत दीवाने हैं और हम किसी भारतीय फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीतने के लिए बेताब हैं, जो अब तक नहीं हुआ है। इसलिए देश में बहुत उत्साह होगा और अगर हम जीतते हैं तो वे पागल हो जाएंगे। इसलिए हमारे देश के लोगों के लिए ये बेहद खुशी की बात होगी।
लोगों को पसंद आई फिल्म
इस फिल्म को थिएटर में तो कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिल्म ने ओटीटी पर आते ही धमाका कर दिया और इसे लोगों ने खूब प्यार दिया। फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स ने बेहद कमाल का काम किया है। फिल्म में सपोर्टिंग रोल में रवि किशन, छाया कदम और सतेंद्र सोनी भी नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- नए साल पर होगा धमाका…. इस दिन OTT पर रिलीज हो सकती है Pushpa 2, कब-कहां देखें?