---विज्ञापन---

Oscars से Laapataa Ladies आउट, लेकिन भारत अब भी जीत सकता है ऑस्कर, जानिए कैसे!

Laapataa Ladies out of oscars 2025: आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर्स 2025 से बाहर हो गई है लेकिन फिर भी भारत की उम्मीदें टूटी नहीं हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 18, 2024 09:36
Share :
Laapataa Ladies out of oscars 2025
Laapataa Ladies out of oscars 2025

Laapataa Ladies out of oscars 2025: आमिर खान और किरण राव की जॉइंट प्रोडक्शन फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर भारत को ऑस्कर 2025 में बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। भारतीय सिनेमा की इस फिल्म को अकादमी अवार्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई। हालांकि भारत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं, क्योंकि इस बार भारत की दो दूसरी फिल्में ऑस्कर के रेस में बनी हुई हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या वो कौन सी फिल्में हैं।

‘लापता लेडीज’ की हार लेकिन उम्मीदें बरकरार

अगर एक तरफ आमिर खान और किरण राव की फिल्म को ऑस्कर में निराशा मिली है, तो दूसरी तरफ शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत का नाम अब भी चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। यूके से शॉर्टलिस्ट हुई ‘संतोष’ फिल्म भारत की कहानी पर आधारित है, हालांकि ये ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म के तौर पर ऑस्कर में पहुंची है। इसके अलावा भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने भी इस साल ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है। इस फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़की पर आधारित है और इसे इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन के तहत फिल्माया गया है।

---विज्ञापन---

‘संतोष’ और ‘अनुजा’ से उम्मीदें

फिल्म ‘संतोष’ में शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सुरी ने किया है। फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने के बाद शहाना गोस्वामी ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ये गर्व की बात है कि हमारी फिल्म 85 फिल्मों में से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई।’ इसके साथ ही शहाना ने अपनी पूरी टीम और फिल्म की राइटर-डायरेक्टर संध्या सुरी का आभार जताया।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘अनुजा’ ने भी बढ़ाई उम्मीदें

वहीं दूसरी शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ के मेकर्स भी इस मौके पर खुश नजर आए। फिल्म के कलाकार सजदा पठान और अनन्या शानबाग पर उन्हें गर्व है। इस फिल्म की भी काफी तारीफ की गई है और भारतीय वंश की मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कॉलिंग ने भी ‘अनुजा’ को सराहा था।

कौन सी फिल्म करेगी भारत का नाम रोशन?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘संतोष’ और ‘अनुजा’ में से कौन सी फिल्म ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी। जहां एक ओर ‘संतोष’ की टीम खुशी से झूम रही है, वहीं ‘अनुजा’ के मेकर्स को भी उम्मीद है कि उनका काम दुनिया भर में सराहा जाएगा। भारत के लिए ये एक बड़ा पल हो सकता है, क्योंकि इन दोनों फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद अब इस मशहूर एक्टर को हुआ कैंसर, पोस्ट से किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 18, 2024 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें