टी-सीरीज के फेक यूट्यूब चैनल से 2 दिन पहले आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ट्रेलर जारी किया गया है। इसमें एक्टर गुरु नानक देव जी के किरदार में नजर आ रहे हैं। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद बीजेपी प्रवक्ता भड़क उठे हैं और उन्होंने इस पर कानूनी कार्यवाही की बात की है। अब ये सुनकर आपको भी झटका लगा होगा क्योंकि इससे पहले किस को भी नहीं पता था कि आमिर खान ऐसी कोई फिल्म कर रहे हैं। साथ ही इसका ट्रेलर कब आया? उसे लेकर भी फैंस को जानकारी नहीं मिली होगी।
आमिर खान और टी-सीरीज का हुआ दुरुपयोग
तो आपको बता दें, अब इस ट्रेलर पर बवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि ये फेक है। इतना ही नहीं जिस टी-सीरीज नाम के यूट्यूब चैनल से इस ट्रेलर को रिलीज किया गया है, वो भी फर्जी है। अब इस बात की जानकारी खुद पंजाब भाजपा के प्रवक्ता प्रीतवाल सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही गुरु नानक देव जी के रोल में आमिर खान को दिखाने वाले फर्जी पोस्टर और ट्रेलर की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा भी की है।
Strongly condemn the fake poster & teaser showing Amir Khan portraying Guru Nanak Dev Ji! This is a deliberate, disgusting attack on Sikh religious sentiments and a clear attempt to provoke the Sikh community.
---विज्ञापन---The fake channel is misusing @TSeries‘ name to spread hatred,1/4 pic.twitter.com/uoGwrQKzUJ
— Pritpal Singh Baliawal (@PritpalBaliawal) April 27, 2025
आमिर खान का गुरु नानक के किरदार में फर्जी वीडियो वायरल
बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फर्जी पोस्टर और टीजर की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आमिर खान गुरु नानक देव जी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं! ये सिखों की धार्मिक भावनाओं पर जानबूझकर किया गया घृणित हमला है और सिख समुदाय को भड़काने का स्पष्ट प्रयास है। फर्जी चैनल नफरत फैलाने के लिए टी-सीरीज का गलत इस्तेमाल कर रहा है।’ उसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘सख्त, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए!’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss या Khatron Ke Khiladi किसे चुनेंगी Gulki Joshi? एक्ट्रेस ने किया रिवील
बीजेपी प्रवक्ता ने की एक्शन की डिमांड
इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee और उनके प्रेजिडेंट को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके लिए एक वेक अप कॉल है..!’ आपको बता दें, बीजेपी प्रवक्ता ने पंजाब पुलिस और साइबर सेल इंडिया को टैग करते हुए लिखा आग्रह किया है कि दोषियों के IP और MAC एड्रेस का तुरंत पता लगाकर उन पर सख्त से सख्त आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें, जिस यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है, उसके महज 66 सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इस वीडियो पर 1.6K व्यूज आ चुके हैं।