एक्टर आमिर खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और उसकी मौजूदा मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने साउथ की फिल्मों से हो रही टक्कर, बॉलीवुड के अजीब से बिजनेस तरीके और इस बात पर बात की कि लोग अब थिएटर क्यों नहीं आ रहे हैं।
हमारा बिजनेस मॉडल थोड़ा अजीब है
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में आमिर खान से पूछा गया कि दक्षिण भारत की चारों फिल्म इंडस्ट्रीज हिंदी फिल्मों से आगे क्यों निकल रही हैं। इस पर ‘तारे जमीन पर’ फेम आमिर ने कहा कि इसके कई कारण हैं। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, हमें अच्छी फिल्में बनानी होंगी। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर को अभी बहुत कुछ सीखना है। इसके अलावा, हमारा बिजनेस मॉडल भी कुछ समझ से बाहर है। हम लोगों को थिएटर में फिल्म देखने बुलाते हैं, और जब लोग नहीं आते, तो थोड़े ही समय बाद फिल्म को ओटीटी पर डाल देते हैं। इससे फिल्मों को काफी नुकसान होता है।”
आमिर ने ये भी कहा कि कोविड-19 के बाद फिल्म देखने का तरीका भी बदल गया है। उस समय बहुत सारी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई और लोग घर पर ही फिल्में देखने के आदी हो गए। उन्होंने कहा, “मेरी राय में, थिएटर और ओटीटी के बीच कम से कम छह महीने का गैप होना चाहिए।”
उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्हें ओटीटी से कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि उन्होंने ओटीटी की तारीफ की, क्योंकि इससे कई नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
आमिर खान की अगली फिल्म
अब आमिर खान अपनी नई फिल्म “सितारे जमीन पर” में नजर आएंगे, जो उनकी 2007 की फिल्म “तारे जमीन पर” का एक तरह से सीक्वल है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसका पहला लुक भी रिलीज कर दिया है, जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं और उनके साथ दस स्टूडेंट्स हैं। ये फिल्म दस नए कलाकार आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को लॉन्च करेगी। इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं और जेनेलिया देशमुख भी एक अहम रोल में होंगी। फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान लॉय ने दिया है और गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यह फिल्म 20 जून को थिएटर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- क्या करण जौहर को ‘लड़की जैसी आवाज’ कहकर किया गया था ट्रोल? डायरेक्टर ने सुनाई आपबीती