---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक ऐसी लव स्टोरी, जो बिना प्रमोशन के दिलों पर छाई, फिल्म Saiyaara देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी रिलीज का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही हर कोई समझ जाता है कि वो क्या असर छोड़ेगी? इसलिए सभी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म आज रिलीज हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 23, 2025 12:31
Saiyaara Worldwide BO Collection
Saiyaara का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। image credit- instagram

एक ऐसी फिल्म जिसका ना सिर्फ ट्रेलर बल्कि गाने भी पहले ही रिलीज कर दिए गए हो। फिल्म को लेकर मेकर्स ने ज्यादा कुछ नहीं छुपाया और इसकी कहानी काफी हद तक साफ नजर आ रही है। आजकल ऐसा दौर है कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्में मुश्किल से अपनी पकड़ बनाकर रख पा रही हैं। फिर फिल्म ‘सैयारा’ में ऐसा क्या है, जो लोग इसके मॉर्निंग शो में पहुंच गए और डायलॉग्स पर सीटी पर बजा रहे हैं। फिल्म ‘सैयारा’ से इंडस्ट्री को दो नए स्टार्स मिल गए हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा PR मार्केटिंग से नहीं बल्कि मोहित सूरी की ‘सैयारा’ से स्टार्स बने हैं।

फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी बानी की लाइफ के एक झटके से शुरू होती है। ये एक ऐसा झटका है, जिसके लिए दर्शक बिल्कुल तैयार नहीं थे। फिल्म का पहला सीन ही ट्विस्ट से भरा है और फिर कृष कपूर का वो एंट्री सीन, जिसमें नेपो किड्स, ब्लू टिक और इन्फलूएंसर कल्चर के धमाकेदार सेक्वेंस की झलक आप ट्रेलर में देखकर चौंक चुके हैं।

---विज्ञापन---

दीवानगी, पागलपन और आशिकी

कृष और बानी एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। एक दूसरे की टूटी हुई जिंदगी को प्यार से संवारते है, लेकिन इससे पहले की आप उनकी मोहब्बत के लहरों में भीग पाएं, एक तूफान उनकी जिंदगी के सुकून के साथ-साथ आपको बहाकर ले जाता है। इस म्यूजिकल लव स्टोरी में अहसास है, जुनून है, हादसे हैं, दीवानगी, पागलपन और आशिकी है।

---विज्ञापन---

सैयारा का म्यूजिक

फिल्म एक बड़ी ओपनिंग और इसकी कहानी कमाल की है, जो इसके पंखों को उड़ान दे रही है। मिथुन, सचेत-परंपरा, ऋषभ कांत, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला, अरसलान निजामी ने मिलकर ‘सैयारा’ के लिए जो म्यूजिकल जादू क्रिएट किया है, वो कानों से होते हुए दिल पर असर करता है। ईरशाद कामिल का लिखा- सैयारा टाइटल ट्रैक, जैसे आपको अपने जादू की गिरफ्त में ले लेता है और आपको अहसास होता है कि धुन कितनी भी शानदार क्यों ना हों, उस पर लिखे शब्द ही उसका असल जादू होते हैं।

फिल्म का क्लाइमेक्स 

दिलचस्प ये है कि बानी का किरदार भी फिल्म में सॉन्ग राइटर का है, जो आपको समझाता है कि गाने लिखने में लिरिसिस्ट कैसे दिल निकालकर रख देते हैं। मोहित सुरी ने ‘सैयारा’ को जैसे उसकी रफ्तार में बहने दिया है और असर कुछ ऐसा है कि इसके क्लाइमेक्स के बाद क्रेडिट्स खत्म होने तक आप कृष और बानी की कहानी के पूरा होने का इंतजार करते हैं।

अहान पांडे और अनीत पड्डा 

विकास शिवरामन ने मुंबई, गोवा और अलीबाग में सैयारा को इतनी खूबसूरती से फिल्माया है कि आपको यशराज के ट्रेड मार्क स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूयॉर्क जैसी लोकेशन की कमी का अहसास तक नहीं होगा। ‘सैयारा’ की सबसे बड़ी ताकत अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं। चंकी पांडे के भतीजे अहान ने अपनी पहली ही फिल्म के पहले ही फ्रेम से खुद के सुपरस्टार होने का ऐलान कर दिया है।

कमाल की एक्टिंग

कॉन्फीडेंस ऐसा कि आप मानेंगे ही नहीं कि ये अहान की फिल्म है। लुक्स ऐसे की आप अहान को स्टार कहेंगे और एक्टिंग ऐसी कि लगेगा- एक्टिंग और स्टारडम का ये बिल्कुल राइट कॉम्बीनेशन है। अनीत पड्डा की खूबसूरती उनकी मासूमियत में छिपी है और काम ऐसा की बानी के तौर पर अनीत ने कामयाबी की अपनी लकीर खींच दी है। अहान के डैडी के किरदार में वरुण बडोला ने कमाल का काम किया है।

‘सैयारा’ को 3.5 स्टार

कृष के दोस्त के.वी के किरदार में आलम खान ने अपनी शानदार प्रेजेंस दर्ज कराई है। बानी के मम्मी डैडी के किरदार में राजेश कुमार और गीता अग्रवाल भी बहुत असरदार हैं। शान ग्रोवर, शाद रंधावा इस कहानी ने कमजोर सिरे हैं। प्यार और दीवानगी की वो कहानी है, जो मोहित सूरी का ट्रेड मार्क स्टाइल है, लेकिन उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में इसे शामिल किया जाएगा। यंगस्टर्स के लिए, पैशनेट रोमांटिक स्टोरी के चाहने वालों के लिए ये मस्ट वॉच है। ‘सैयारा’ को 3.5 स्टार।

यह भी पढ़ें- Goriyan Chali Gaon की थीम पर पहले भी बन चुका है ये शो, ये हीरोइन बनी थी विनर

First published on: Jul 18, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें