कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर और फिल्मों की रिलीज पर भारत में रोक लगा दिया था. इसकी गाज पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी गिरी. इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया था। ऐसे में अब बीते दिन ही इसकी रिलीज को लेकर एक बार फिर से बाजार गर्म हो गया कि ये भारत में रिलीज होने वाली है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज की तारीख तक को बता दिया गया. बढ़ती अफवाहों को देखते हुए प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो की ओर से सफाई दी गई है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
TOI में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जब ‘अबीर गुलाल’ के भारत में रिलीज की चर्चा शुरू हुई तो पीआईबी की ओर से सोशल मीडिया पर इस अफवाह का खंडन किया गया. पोस्ट में लिखा गया कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारक में 26 सितंबर, 2025 को रिलीज किया जा रहा है. पीआईबी ने पोस्ट में इन दावों को फेक बताया साथ ही ये भी कहा कि इस फिल्म को ऐसा कोई भी क्लियरेंस नहीं दिया गया है. प्रेस सूचना ब्यरो की इस पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई कि मेकर्स और फैंस को इस फिल्म की रिलीज को लेकर और इंतजार करना होगा. जब तक इसे कोई क्लियरेंस नहीं मिल जाता तब तक इस फिल्म को भारत में नहीं रिलीज किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: RISE AND FALL: ‘छत पर सोते थे और एसी कोच में झांकते थे…’, पवन सिंह ने संघर्ष के दिनों को किया याद
रिपोर्ट्स में किए जा रहे थे ऐसे दावे
रिपोर्ट्स में फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा था कि ग्लोबल रिलीज के दो हफ्ते बाद ये भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ग्लोबली 12 सितंबर को रिलीज होने वाली थी और इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) ने इस फिल्म की इंडिया रिलीज 26 सितंबर निर्धारित की है. लेकिन, अब पीआईबी की सफाई के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर विराम लग गया है.
बहरहाल, अगर ‘अबीर गुलाल’ के बारे में बात की जाए तो इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है. इसमें फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.
यह भी पढ़ें: बिन ब्याही बनी 2 बेटियों की मां, सीता का किरदार निभाकर हुई मशहूर, इस हसीना को पहचाना क्या?