रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग और अपनी खास पर्सनैलिटी से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है। वो जिस भी रोल में होते हैं, उसमें इस तरह घुल जाते हैं कि दर्शक उन्हें देखकर इंप्रेस हो जाते हैं। फिर चाहे वो रोमांटिक हीरो हो या मस्तीभरा नौजवान, रणबीर हर किरदार को बड़े ही नेचुरल तरीके से निभाते हैं। उनकी फिल्मों में इमोशन्स, ड्रामा और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिलता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं रणबीर कपूर की ऐसी पांच फिल्में, जिन्हें देखने के बाद आप भी उनके फैन बन जाएंगे।
‘बर्फी’
‘बर्फी’ में रणबीर कपूर ने एक गूंगा और बहरा का किरदार निभाया था, जिसमें बिना बोले सिर्फ हाव-भाव और एक्सप्रेशन्स से लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था और रणबीर की एक्टिंग ने सबको दिखा दिया कि डायलॉग्स के बिना भी किसी का अभिनय दमदार हो सकता है।
‘रॉकस्टार’
‘रॉकस्टार’ में रणबीर ने दिल टूटने की तकलीफ को एक अलग ही अंदाज में दिखाया। जॉर्डन के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। फिल्म का म्यूजिक, इमोशन्स और आर्टिस्टिक टच इसे एक कल्ट क्लासिक बना देता है, जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं।
‘सांवरिया’
रणबीर ने 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा। भले ही फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। इस फिल्म से एक नए और खास एक्टर के आने का संकेत मिल गया था।
‘संजू’
‘संजू’ में उन्होंने संजय दत्त का किरदार इतनी बारीकी और सच्चाई से निभाया कि लोग हैरान रह गए। उनकी शक्ल, हाव-भाव और एक्टिंग सब कुछ संजय दत्त जैसा लगने लगा। ये फिल्म रणबीर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई और उन्होंने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं।
‘वेक अप सिड’
‘वेक अप सिड’ एक ऐसी फिल्म थी जो युवाओं से गहराई से जुड़ती है। इसमें रणबीर ने सिड का किरदार निभाया, जो एक लापरवाह लड़का है लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी की जिम्मेदारियों को समझने लगता है। इस रोल में रणबीर बहुत नैचुरल लगे और इस फिल्म ने दिखाया कि वो सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, गहराई से भरे किरदार भी बखूबी निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के 5 हिट डांस नंबर, जिसने सितारों को रातोंरात दिलाई पहचान