साल 2026 की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दिया है. लेकिन आज हम आपको ओटीटी पर रिलीज होने वाली 6 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो शुक्रवार यानी 16 जनवरी रिलीज होने वाली है. अगर आपको भी ठंड में बाहर जाकर फिल्म देखना पसंद नहीं है, तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल आज हम आपको लिए 6 अडल्ट कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे ही देख सकते हैं. चलिए जानते हैं फिल्मों के बारे में.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2’ के 5 धांसू डायलॉग, जो हर भारतीय के खून में भर देंगे देशभक्ति का जज्बा, जानें कब होगी रिलीज

1. द रिप
पहली फिल्म का नाम है ‘द रिप’ यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस मूवी में आपको एक एलीट मियामी नारकोटिक्स से जुड़े एक सदस्य की कहानी दिखाई गई है, जो एक रूटीन ऑपरेशन पर भारी मात्रा में कैश बरामद करता है. आपने इस फिल्म को एक बार देखना शुरू कर दिया तो आप पूरी फिल्म देखे बिना नहीं रह पाएंगे. आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2. मस्ती 4
दूसरे नंबर पर ‘मस्ती 4’ का नाम आता है. यह एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नजर आए है. इस फिल्म में आपको रोमांस और कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलता है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वो कर्ज उतारना चाहती थीं…’ विवाद के सालों बाद तिवारी जी ने खोला शिल्पा शिंदे की वापसी का असली राज

3. कैन दिस लव बी ट्रांसलेट?
तीसरे स्थान पर एक K-ड्रामा आता है, जिसका नाम ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेट?’ है. इस ड्रामा में आपको काफी रोमांच देखने को मिलता है. इसमें गो यून जंग, किम सेओन हो, और सोटा फुकुशी ने लीड रोल किया है. आप इस K-ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. भा भा बा
चौथे नंबर पर ‘भा भा बा’ का आता है. इस फिल्म एक रहस्यमय आम आदमी की कहानी दिखाई गई है, जो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहा है. हालांकि वो मुख्यमंत्री की किडनैपिंग की प्लानिंग भी बनाता है. इस फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वो और भी दिलचस्प होती जाती है. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं, तो आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

5. कलमकावल
5वें स्थान पर ‘कलमकावल’ फिल्म का नाम शामिल है, जो क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई है. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. इस मूवी में ममूटी और विनायकान ने लीड रोल नजर आए हैं. अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं, तो आप इसे SonyLIV पर देख सकते हैं.










