---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्यों हो रही तेजा सज्जा की ‘मिराई’ की तारीफ? जानिए इसकी 5 खास बातें जो इसे औरों से बनाती है अलग

5 Interesting Facts of Mirai Movie: तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसे 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. छोटे बजट की इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही भारत में 27.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

Author Written By: Rahul Yadav Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 14, 2025 16:50
5 Interesting Facts of Mirai, Telugu Movie Mirai 5 Interesting Facts
तेजा सज्जा की 'मिराई' के बारे में 5 इंटरेस्टिंग बातें. (Photo- X)

Telugu Movie Mirai 5 Interesting Facts: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में आज जिस फिल्म को पैन इंडिया का टैग मिल जाता है तो वह बड़े बजट की फिल्म कहलाती है. वहीं, फिल्मों की कमाई के साथ ही इनका बजट 500-1000 करोड़ में होता जा रहा है लेकिन, बड़े स्केल की फिल्में बनाने के चक्कर में मेकर्स मूवी के प्लॉट और स्टोरी को भूल जा रहे हैं. मगर, पिछले एक साल से देखने के लिए मिल रहा है कि छोटे बजट की फिल्मों में लोगों के एंटरटेनमेंट से लेकर फिल्म के प्लॉट तक का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें बड़ी फिल्मों के मुकाबले अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. जैसे पिछले साल ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जलवा रहा, जिनका हद से 100 करोड़ तक का बजट रहा. ऐसे में अब इस साल तेलुगु की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जो खूब तारीफें बटोर रही है और उसका बजट भी कोई 300-500 करोड़ नहीं है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिराई’ की. इसे 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई. सैकनिल्क के अनुसार, कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही 27.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया. तेजा सज्जा की ये फिल्म के माइथोलॉजिकल साई-फाई फिल्म है. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं कि आखिर इसकी तारीफ क्यों रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में लौट रहा पुराना ट्रेंड, आखिर क्यों पड़ रही मेकर्स को भोजपुरी गानों और स्टार्स की जरूरत?

अद्भुत कहानी मगर कम बजट

जहां आजकल हर फिल्म का बजट 500 करोड़ होता है. वहीं, फिल्म ‘मिराई’ के साथ ऐसा नहीं है. मेकर्स ने कम बजट के साथ ही एक बेहतरीन कहानी पेश की है. अब कम बजट है तो इसका मतलब ये नहीं कि इसमें कुछ दिखाया ही नहीं है. फिल्म की कहानी को कमाल के वीएफएक्स के साथ मजबूत बनाया गया है. इसका सेट, वीएफएक्स सबकुछ शानदार है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों से सीधा कनेक्ट करती है. इसमें सम्राट अशोक के काल की कहानी देखने के लिए मिलती है, जो पौराणिक कहानियों पर आधारित है. इसमें भगवान, ग्रंथ, शक्ति और भी बहुत कुछ देखने के लिए मिलता है.

---विज्ञापन---

फिल्म की कहानी और वीएफएक्स के साथ ही इसके चरित्र कमाल के लगते हैं, जो कहानी में दर-परत-दर रमते जाते हैं. इसमें सस्पेंस के साथ एक्शन और साइंस फिक्शन भी है. इसे थिएटर में देखना एक शानदार अनुभव होता है. इसमें इंसान, भगवान, शैतान, ग्रंथ, काला जादू, अच्छाई और बुराई सबकुछ है. इसकी कहानी को टाइम-ट्रैवल के अनोखे अंदाज में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 25 मिनट की थ्रिलर मूवी देख ली तो भूल जाएंगे ‘महाराजा’, ट्विस्ट से भरपूर कहानी उड़ा देगी होश!

बड़े स्केल पर एनीमेशन और वीएफएक्स का इस्तेमाल

फिल्म ‘मिराई’ में कहानी के साथ ही इसमें कमाल का वीएफएक्स और एनीमेशन डाला गया है. भारत में सबसे ज्यादा यूथ है. ऐसे में साई-फाई फिल्में यूथ की पसंदीदा फिल्में हैं. वह अच्छे वीएफएक्स, एनीमेशन और विजुअल्स को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. ये फिल्म इस मामले में यूथ की उपेक्षाओं पर खरा उतरती है.टाइम ट्रैवल पर आधारित कहानी को स्क्रीन पर दिखाना काफी मुश्किल होता है लेकिन, मेकर्स ने इसे बहुत ही शानदार तरीके से वीएफएक्स के जरिए दर्शकों के आगे परोसा है, जो काफी इंप्रेसिव है. इसका एनीमेशन और वीएफएक्स एक आम जिंदगी से अनोखी दुनिया का शानदार अनुभव कराता है.

साधारण जीवन की असाधारण प्रस्तुति

फिल्म किसी बड़ी फैंटेसी या एक्शन पर नहीं, बल्कि एक आम बच्चे की घरेलू जिंदगी और उसकी भावनाओं पर आधारित है. यही सादगी इसे खास बनाती है. यह बचपन, परिवार और रिश्तों की याद दिलाती है। इस सिंपल और साधारण कहानी को वीएफएक्स के जरिए मेकर्स ने बड़ा बना दिया. ये फिल्म समाज के हर वर्ग के लिए है, जो किसी भी वर्ग को एंटरटेन करने की गारंटी लेती है.

एक्शन के नाम पर जबरन का खून-खराबा नहीं

फिल्म ‘मिराई’ में दर्शकों के एंटरटेनमेंट का खास ख्याल रखा गया है. आजकल देखने के लिए मिलता है कि मेकर्स स्क्रिप्ट की डिमांड बताकर फिल्म में जबरन का खून-खराबा दिखाते हैं और उसका इस तरीके का लेवल होता है कि कमजोर दिलवाले देख भी नहीं पाते हैं. लेकिन, ‘मिराई’ में डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी इस बात का खास ख्याल रखा है. एक्शन तो दिखाया है मगर ऐसा नहीं है कि दर्शक डर जाए. उतना ही दिखाया गया है, जितनी स्क्रिप्ट की डिमांड है. मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन को भी क्रिएटिव तरीके से दिखाया है.

यह भी पढ़ें: कौन है 15 साल का बच्चा जोनस कोनर? जिसकी गायिकी के कायल हुए सलमान खान, सपोर्ट के लिए लगाई गुहार

कमाल की डबिंग

इसके साथ ही तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ में कमाल की डबिंग की गई है. कई बार ऐसा देखने के लिए मिलता है कि फिल्मों में सीन कुछ चल रहा होता है डायलॉग बाद में आते हैं. वहीं, कई बार तो एक्टर पर डबिंग आर्टिस्ट की आवाज और डायलॉग डिलीवरी भी मैच नहीं खाती है. लेकिन, इसमें डबिंग का भी खास ख्याल रखा है. फिल्म में बारीकियों का काफी ध्यान दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर इसकी प्रस्तुति कमाल की लगती है.

First published on: Sep 14, 2025 04:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.