---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

28 साल पुरानी वो रोमांटिक फिल्म, जिसमें शिप में दिखा था जबरदस्त रोमांस, जीते थे 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स

Biggest Hit Romantic Film On OTT: आज आपको 28 साल पुरानी एक ऐसी रोमांटिक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका निर्माण 200 मिलियन डॉलर के बजट में किया गया था और उसने धांसू कमाई के साथ ही बड़े रिकॉर्ड्स तक को ध्वस्त कर दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 30, 2025 15:37
Biggest Hit Romantic Film On OTT, Biggest Romantic Film On OTT, 28 years old Romantic Film
Biggest Hit Romantic Film On OTT: 28 साल पुरानी रोमांटिक फिल्म.

Biggest Romantic Film On OTT: सिनेमा जगत में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें दर्शक कभी भूल नहीं पाते. उनकी कहानियां ऑडियंस के जहन में उतर जाती है. इन फिल्मों की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि हर पीढ़ी के दर्शक इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. इन फिल्मों की कहानी ही नहीं, बल्कि म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी भी दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रिलीज हुए 28 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों के बीच बरकरार है.

28 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में शिप में जबरदस्त रोमांस देखने के लिए मिला था. शिप में एक अनोखी और प्यारी लव स्टोरी शुरू होती है. फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि वो लव स्टोरी अमर तो हो जाती हैं मगर शिप में ही खत्म भी हो जाती है. इसे 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म का निर्माण 200 मिलियन डॉलर में किया गया था और कमाई भी छप्परफाड़ की थी. केवल कमाई ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. इसमें तो एक अवॉर्ड ऑस्कर था, जिसमें 11 कैटेगरी में फिल्म ने बाजी मारी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘लक्ष्मी आई है…’, तीसरी बार पापा बने अंजना सिंह के एक्स हसबैंड यश कुमार, दिखाई बेटी की पहली झलक

इस फिल्म में शिप में दिखा था जबरदस्त रोमांस

अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं तो चलिए हम ही बता देते हैं. ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि ‘टाइटैनिक’ है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक हिस्टोरिकल डिजास्टर पर आधारित है. जेम्स केमरोन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, केट विंसलेट, कैथी बेट्स, फ्रांसेस फिशर, ग्लोरिया स्टुअर्ट और बिली जेन जैसे स्टार्स शामिल थे. दोनों स्टार्स लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट के बीच कमाल की केमिस्ट्री और लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी. इस फिल्म की कहानी में ना केवल एक कभी ना डूबने वाले जहाज की ही स्टोरी नहीं बल्कि एक शानदार रोमांटिक कहानी भी देखने के लिए मिली थी, जिसे आज तक भुलाया नहीं जा सका है. खास बात ये है कि इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स भी जीते हैं.

---विज्ञापन---

देखिए ‘टाइटैनिक’ का वीडियो

यह भी पढ़ें: ‘एक का नाम जरूर था लेकिन…’, अंडरवर्ल्ड संग कथित रिश्ते पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ‘टाइटैनिक’

लियोनार्डो डिकैप्रियो की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है. ‘टाइटैनिक’ उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, इसका बजट करीब 200 मिलियन डॉलर था. ये पहली फिल्म थी, जिसने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. दर्शकों में फिल्म के क्रेज को देखते हुए, इसे साल 2012 में 3डी वर्जन में दोबारा रिलीज किया गया था. वहीं, साल 2023 में फिल्म के रिलीज होने के 25 साल पूरे होने पर इसे एक बार फिर थिएटर में रिलीज किया गया था. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये ‘अमेजन प्राइम वीडियो’, ‘डिज्नी हॉटस्टार’ और ‘एप्पल टीवी’ पर अवेलेबल है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 16 मिनट की फ्लॉप फिल्म, जो प्राइम वीडियो पर बनी नंबर 1; North-South की दिखेगी लव स्टोरी

First published on: Oct 30, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.