---विज्ञापन---

25 Years of Dil toh Pagal Hai: माधुरी दीक्षित ने पूजा बन रीक्रिएट किया अपना ही डांस, देखें वीडियो

मुंबई: करिश्मा कपूर (Karisma kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (25 Years of Dil toh Pagal Hai) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने तब बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था और आज भी दर्शक इसे देखना पसंद करते […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 11:42
Share :
25 Years of Dil toh Pagal Hai: माधुरी दीक्षित ने पूजा बन रीक्रिएट किया अपना ही डांस, देखें वीडियो
25 Years of Dil toh Pagal Hai: माधुरी दीक्षित ने पूजा बन रीक्रिएट किया अपना ही डांस, देखें वीडियो

मुंबई: करिश्मा कपूर (Karisma kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (25 Years of Dil toh Pagal Hai) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने तब बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था और आज भी दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं।

ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लव स्टोरीज में से एक है। इस खास मौके का जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने फिल्म के सेट से एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “यादें जो हमेशा के लिए रहती हैं।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें  Vijay Devarakonda Love: रश्मिका मंदाना का टूटा दिल, विजय देवरकोंडा का इस हसीन एक्ट्रेस पर आया दिल

पहली तस्वीर में करिश्मा को फिल्म से उनके सेट में दिखाया गया है। अगले में उनके साथ निर्देशक यश चोपड़ा थे। वहीं अन्य तस्वीरों में शाहरुख, माधुरी और करिश्मा के फिल्म सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें हैं।

---विज्ञापन---

वहीं करिश्मा के बाद अब डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance Video) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इस फिल्म के गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट ‘दिल तो पागल है’ के अपने लोकप्रिय गीत “अरे रे रे” के हुक स्टेप को रीक्रिएट किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फिल्म के अपने पसंदीदा गाने के साथ दिल तो पागल है के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं। आपका कौन सा है?”

माधुरी के पोस्ट पर नेटिजेंस ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘कौन कहता है कि 25 साल हो गए अब भी कल की तरह लगता है।” जबकि दूसरे ने लिखा, “मेरी पहली सबसे पसंदीदा फिल्म … इसे सबसे ज्यादा पसंद किया .. इस फिल्म के हर दृश्य, संवाद और गीत को पसंद किया … मैं अपनी किशोरावस्था में था जब ये रिलीज हुई थी।”

अभी पढ़ें Kantara Box Office Collection Day 16: ‘कंतारा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें कुल कमाई

दिवंगत यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित, दिल तो पागल है बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक है। इसे हिंदी फिल्म में सबसे लोकप्रिय लव ट्रायएंगल्स में से एक के रूप में श्रेय दिया जाता है। ये फिल्म साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 30, 2022 07:05 PM
संबंधित खबरें