---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 17 मिनट की साउथ की वो फिल्म, जिसने बजट से की 10 गुना ज्यादा कमाई, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध

2025 Kannada Film Huge Blockbuster: आज आपको कन्नड़ की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल 2025 की सबसे कम बजट की फिल्म रही है. लेकिन, उसने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करके बड़े धुरंधरों को भी धूल चटा दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 19, 2025 13:52
2025 Horror Comedy Movie, South Indian Horror Comedy Film
2025 Blockbuster Horror Comedy Movie

2025 Blockbuster Horror Comedy Movie: इस साल 2025 में साउथ और बॉलीवुड की करीब 82 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें हॉरर कॉमेडी से लेकर एक्शन, रोमांटिक, सस्पेंस-थ्रिलर जैसी सभी जोनर की फिल्में शामिल हैं. इनमें कई बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं तो कइयों को अच्छा खासा रिस्पांस मिला. पिछले साल के जैसे ही इस साल भी दर्शकों ने छोटे बजट की फिल्मों को अच्छा खासा रिस्पांस दिया और कमाई के मामले में उन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में आज आपको एक ऐसी ही साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सस्पेंस, हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा भरपूर देखने के लिए मिलेगा. ये 2025 की सबसे कम बजट की फिल्म है, जिसे इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन, इसकी कमाई बजट से 10 गुना ज्यादा है.

अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए और फिर भी नहीं पहचान पाए कि आखिर ये कौन सी फिल्म है तो चलिए हम ही बता देते हैं. ये एक कन्नड़ फिल्म है, जिसमें किसी बड़े स्टार ने एक्टिंग भी नहीं की कि इसे उसके स्टारडम का पूरा फायदा मिला हो. फिल्म में फ्रेश जोड़ी के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर J.P. Tuminadu की फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ के बारे में. इसमें राज बी शेट्टी, शनिला गुरु और प्रकाश तुमिनाड जैसे कालाकारों ने अहम रोल प्ले किया था. 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जॉली एलएलबी’ की फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी? जानिए फेल होगी या पास

बजट से की 10 गुना ज्यादा कमाई

आपको बता दें कि फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. IMDB के अनुसार, इसका बजट 10 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी कमाई बजट से 10 गुना से भी ज्यादा थी, इसकी कमाई भी इमेजिन कर पाना मुश्किल है. IMDB के अनुसार, इसका इंडिया नेट कलेक्शन 92 करोड़ रहा था जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 122.50 करोड़ तक रहा. ये मूवी 2025 की सबसे कम बजट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

---विज्ञापन---

क्या है फिल्म की कहानी?

बहरहाल, अगर ‘सू फ्रॉम सो’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक छोटे से गांव की स्टोरी को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक आदमी अपना अपराध छुपाने के लिए झूठी कहानी को गढ़ता है कि उस पर किसी आत्मा का साया है. लोगों के दिमाग में इस बात को डालने के बाद अब ये आदमी जो भी करता है तो लोग उसे इसी नजरिए से देखते हैं. अब पूरे गांव का फोकस इस आत्मा से पीछा छुड़ाना रहता है. इस आत्मा को लेकर लोगों का मानना है कि ये भूतनी, सोमेश्वर की एक महिला सुलोचना है. यहीं से फिल्म का टाइटल मिला है सु फ्रॉम सो.

यह भी पढ़ें: थिएटर में गए हैं चूक तो ओटीटी पर निपटा लें 300 करोड़ी पहली एनिमेटेड फिल्म, जानिए कब और कहां देखें

कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है ट्विस्ट उतने ही आते रहते हैं. फिर एक दिन समय आता है जब गांव वालों के बर्ताव से आदमी की जिंदगी में आफत आ जाती है. उसके कहने पर भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं कि वो ठीक है. अब उस शख्स ने क्या अपराध किया था और गांव वालों से क्यों छुपा रहा था? इसे देखना और कहानी को पूरी तरह समझना होगा तो आपको ओटीटी का रुख करना होगा. ‘सू फ्रॉम सो’ बड़े ह्यूमर और समाज पर व्यंग्य को दिखाती है. इसमें आपको एक मजेदार कंटेंट देखने के लिए मिलता है.

यहां देखिए ‘सू फ्रॉम सो’ का ट्रेलर

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है फिल्म

वहीं, आपको बता दें कि आप इस फिल्म को ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं लेकिन, हिंदी में नहीं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है. इसे कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं. अच्छी माउथ पब्लिशिटी की वजह से अब इस मूवी को लेकर मांग की जा रही है कि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाए. हिंदी के लिए अभी दर्शकों को और भी इंतजार करना हो सकता है. देखना होगा कि फिल्म का हिंदी वर्जन कब रिलीज किया जाता है.

यह भी पढ़ें: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने Box Office पर मचाई धूम, पहले हफ्ते ₹60 करोड़ पार

First published on: Sep 19, 2025 01:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.