Game Changer: साउथ मेगास्टार राम चरण की आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं बता है, ऐसे में फिल्म के स्टार्स इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक दुखद खबर आ रही है। हाल ही में फिल्म का एक प्री-रिलीज इवेंट रखा गया और इवेंट के बाद एख बड़ा हादसा हो गया और इवेंट में आए दो फैंस की मौत हो गई।
इवेंट के बाद हुआ हादसा
दरअसल, इवेंट से घर जा रहे दो फैंस की मौत हो गई है। हादसा फिल्म के इवेंट के बाद हुआ, जब अरवा मणिकांता और थोकडा चरण नाम के दो दोस्त बाइक से जा रहे थे, तभी उल्टी दिशा से आ रही वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों दोस्तों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई। वहीं, अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
कहां हुआ था इवेंट?
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के इस प्री-रिलीज इवेंट का आजोयन आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में किया गया था। इस इवेंट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और इसकी वजह से इवेंट में बहुत भीड़ भी शामिल हुई थी। जब इवेंट खत्म हुआ, तो अरवा और थोकडा दोनों अपने घर जाने लगे, लेकिन इस दौरान दोनों की मौत हो गई।
ఏడీబీ రోడ్డుపై ప్రమాదంలో యువకుల మృతి బాధాకరం
---विज्ञापन---కాకినాడ – రాజమహేంద్రవరం నగరాల మధ్య ఉన్న ఏడీబీ రోడ్డు ఛిద్రమైపోయింది. గత అయిదేళ్ళల్లో ఈ రోడ్డు గురించి పట్టించుకోలేదు. పాడైపోయిన ఈ రోడ్డును బాగు చేస్తున్నారు. ఈ దశలో ఏడీబీ రోడ్డుపై చోటు చేసుకున్నా ప్రమాదంలో ఇద్దరు యువకులు దుర్మరణం…
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) January 6, 2025
पवन ने शेयर किया पोस्ट
पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी दुख जाहिर किया है और इसको लेकर एक पोस्ट भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। पवन ने अपने पोस्ट में लिखा कि एडीबी रोड पर हुई दुर्घटना में युवक की मौत दुखद है। जन सेना पार्टी की ओर से हम मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- Hansika Motwani के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई FIR, Nancy James ने पति पर भी लगाए आरोप