Vikrant Massey Viral Cab Video: एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। एक्टर पर अब एक कैब ड्राइवर ने संगीन आरोप लगाए हैं और अपना गुस्सा जताते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) में काम कर उन्होंने जो नाम और इज्जत कमाई थी इस कैब ड्राइवर ने अब उसे मिट्टी में मिला दिया है। अब एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच हुई बहस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
विक्रांत मैसी का कैब ड्राइवर से झगड़ा
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में कैब ड्राइवर और एक्टर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल, इस वीडियो को खुद उस कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया है जिसके साथ एक्टर का विवाद हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैब ड्राइवर विक्रांत मैसी से किराए को लेकर बात कर रहा और एक्टर सवाल कर रहे हैं कि जब निकले थे तो 450 रूपये बता रहा था अचानक बढ़ कैसे गया? इस पर ड्राइवर उनसे पूछता है ‘मतलब आप नहीं देंगे?’ तो एक्टर कहते हैं ‘क्यों देंगे भाई? और चिल्ला क्यों रहा है?”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कैब ड्राइवर ने वीडियो किया रिकॉर्ड
हालांकि, इस दौरान विक्रांत को इस बात की भनक नहीं है कि ये कैब ड्राइवर छुपकर उनका वीडियो बना रहा है। इसके बाद वो ड्राइवर कैमरा सामने लाता है और कहता है- ‘मेरा नाम आशीष है। मैं एक कैब ड्राइवर हूं, मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं। बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा, गाली गलौज भी कर रहे हैं।’ इसके बाद वो विक्रांत की तरफ कैमरा करते हैं और एक्टर उनसे पूछते हैं कि कैमरा क्यों निकाला? धमका रहे हो? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा।’
यह भी पढ़ें: Anupamaa छोड़ते ही तोषू ने अगले सफर के दिए संकेत, 4 साल की जर्नी पर लिखी भावुक पोस्ट
पैसों को लेकर हुआ विवाद
वो लगातार उस ड्राइवर को समझा रहे हैं कि इसमें वो उनकी गलती नहीं बता रहे हैं बल्कि App की गलती है। बातों- बातों में कैब ड्राइवर ने खुद माना है कि किराया बढ़ने में उसकी गलती नहीं है बल्कि ये तो App की गलती है। फिर इसी पर बात करते हुए एक्टर ने भी यही कहा है कि वो यही तो कहना चाहते हैं कि App वाले मनमानी कर रहे हैं। हालांकि, तब भी ये शख्स एक्टर को कहता है- ‘क्या सर आप इतना पैसा कमाते हैं। इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी आप बहस कर रहे हैं, क्या सर?’ इस बात पर विक्रांत उसे समझाते हैं कि ‘पैसा हो, नहीं हो, मेरा हो, आपका हो या किसी का भी हो, मेहनत का है ना।’ अब एक्टर की ये बात सुनकर साफ समझ आ रहा है कि वो किसी से बदतमीजी नहीं कर रहे बल्कि जो उनके साथ गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।