Sushant Singh Rajput: दुनिया को अलविदा कह चुके सुशांत सिंह राजपूत चार साल बाद भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। वैसे तो फैंस अक्सर किसी ना किसी बहाने से सुशांत का जिक्र करते रहते हैं। मगर अब सुशांत (Sushant Singh Rajput) एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं। सुशांत के फैंस अपने फेवरेट एक्टर के लिए इंसाफ की गुहार लगाने लगे हैं। इसी कड़ी में कुछ लोगों ने सीबीआई पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसकी वजह सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हैैं।
4 साल बाद क्यों गूंजी इंसाफ की आवाज?
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को इंटरव्यू दिया है। जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्वेता ने भाई के लिए इंसाफ की मांग की तो सुशांत के फैंस भी सोशल मीडिया पर फौरन एक्टिव हो गए। आलम यह है कि सुशांत के लिए इंसाफ मांगने वाले लोगों की झड़ी लग गई हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
श्वेता ने पूछा CBI से सवाल
इस इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा, हम सभी को एक-साथ आकर CBI से अपील करनी चाहिए कि वो हमें बताएं आखिर वास्तव में क्या हुआ था? बेड और पंखे के बीच में इतनी जगह नहीं थी कि कोई खुद को फांसी लगा ले। जब आप अपार्टमेंट छोड़तें हैं तो आपको चाबी लौटानी पड़ती है। उस अपार्टमेंट के मालिक ने बताया कि, कमरे की चाबियां गायब थीं। क्यों? चाबी कहां गई? सुशांत कभी अपने कमरे में ताला नहीं लगाता था। लेकिन उस दिन उसके कमरे में ताला लगा था। उसी दिन आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया था। ऐसी कई सारी चीजें हैं जिनका कोई तालमेल नहीं है।
CBI से लगाई गुहार
हमारे देश में एक से बढ़कर एक बेस्ट इंवेस्टिगेटर्स हैं। वो कुछ ना कुछ जरूर निकाल सकते हैं। मुझे पक्का यकीन है कि उन्हें कुछ तो मिलेगा। अगर वो आत्महत्या थी तो हमें उसके बारे में बताएं। हमें बताएं कि वो कैसे हुई? हम CBI से जांच की अपील करते हैं। अभी तक हमें कुछ भी पता नहीं चला है। जरा सोचिए कि हमें कैसा लगता होगा? CBI से हमारी काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। हमें अभी भी लगता है कि वो हमें सबकुछ बताएंगे।
भाई के फ्लैट पर नहीं गई
श्वेता का कहना है कि, मैं इंवेस्टिगेटर नहीं हूं। मैं इस केस की जांच नहीं कर सकती हूं। मुझे भाई के फ्लैट पर जाने भी नहीं दिया जाएगा। मैंने उस फ्लैट को देखा तक नहीं है जहां पर यह सबकुछ हुआ था। इसलिए मैं चाहती हूं कि CBI हमें बताए कि वहां क्या हुआ था? जो कुछ भी हुआ हमें उसका सबूत दें और सब कुछ साफ करें।
फैंस ने मांगा इंसाफ
श्वेता का यह इंटरव्यू इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। जिसे देखने के बाद लोग सुशांत के लिए इंसाफ की आवाज बुलंद करने लगे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, SSR केस में CBI से निराशा हाथ लगी है। यह काफी निराशाजनक है कि हमें इंसाफ की भीख मांगनी पड़ रही है और हमारी आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है। सुशांत के साथ हुए अनन्याय को 1362 दिन हो चुके हैं। कानून और न्याय का मजाक बन गया क्योंकि इसमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इसी तरह फैंस सुशांत के केस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। जिसके साथ #justiceforsushantsinghrajput और #CBI ट्रेंड कर रहा है।