Rohit Shetty Fees Hike: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर जो स्टंट्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं वो अब टीवी इंडस्ट्री पर भी राज करते हैं। यहां बात हो रही है कॉप यूनिवर्स बनाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की जिन्हें गाड़ियां उड़ाना इतना पसंद है कि फिल्मों के बाद टीवी रियलिटी शोज में भी वो यही सब करते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कई साल से रोहित शेट्टी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ (Khatron Ke Khiladi) होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब जल्द ही इसका सीजन 14 भी आने वाले है।
रोहित शेट्टी ने शो के लिए बढ़ाई फीस?
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। इसी बीच अब इस शो से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बार ये सीजन होस्ट करने के लिए रोहित शेट्टी ने फीस बढ़ाने की डिमांड की है। अब वो मेकर्स ने मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं जिसे सुन आपका भी सिर चकरा जाएगा। उन्होंने कुछ लाख के इजाफे की मांग नहीं की है बल्कि सीधा 50 परसेंट बढ़ाने की बात कह दी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अब एक एपिसोड का कितना करेंगे चार्ज?
मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी कहती हैं कि पिछले सीजन रोहित शेट्टी ने पर-एपिसोड 50 लाख रूपये चार्ज किए थे। एक एपिसोड होस्ट करने के लिए 50 लाख वाकई एक बड़ी रकम है। लेकिन रोहित शेट्टी अब इससे भी ज्यादा रकम वसूल करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ को होस्ट करने के लिए रोहित हर एपिसोड के 60 से 70 लाख लेने वाले हैं जिसका मतलब ये है कि पूरे सीजन के लिए उनकी फीस करीब 16 करोड़ होगी। हालांकि, अभी तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है। ऐसे में इस पर टिप्पणी कर पाना मुश्किल है कि इन दावों में कितनी सच्चाई है।
यह भी पढ़ें: क्यों आमिर से शादी के बाद किरण ने ली कपल काउंसलिंग, कहा, उनकी वजह से नहीं टूटा आमिर का घर
क्या है रूमर्स की सच्चाई?
अब ये तो बस या तो रोहित शेट्टी जानते हैं या फिर चैनल कि इन रूमर्स में कितनी सच्चाई है। वैसे अगर इस बार रोहित शेट्टी की फीस बढ़ती है तो शो में खतरों का लेवल भी बढ़ सकता है। सेलिब्रिटीज के लिए अपने डर से लड़ने का चैलेंज लगता है और भी डिफिकल्ट होने वाला है। अब देखना होगा कि इस बार टीवी और सिनेमा जगत के कौन-से मशहूर सितारे इस शो का हिस्सा बनते हैं और कैसे एक-दूसरे को मात देने के लिए अपनी जी- जान लगाते हैं।