---विज्ञापन---

क्यों आमिर से शादी के बाद किरण ने ली कपल काउंसलिंग, कहा, उनकी वजह से नहीं टूटा आमिर का घर

Kiran rao on relationship with aamir: किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर और रीना की शादी टूटने की वजह वो नहीं हैं। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर उन्हें इसके लिए ट्रोल करते हैं, लेकिन उन दोनों ने आमिर के तलाक के दो साल बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 13, 2024 14:11
Share :
Amir khan with reena roy and kiran rao
Amir khan with reena roy and kiran rao

Kiran rao on relationship with aamir: किरण राव इन दिनों फिल्म लापता लेडीज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में किरण राव (Kiran rao) ने खुलासा किया है कि आमिर और रीना दत्त का रिश्ता उनकी वजह से नहीं टूटा था। हालांकि उन्हें इस बात के लिए हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है।

किरण ने कहा कि कई लोगों को लगता है कि उन दोनों के रिश्ते की टूटने की वजह वो हैं, जबकि ऐसा नहीं है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात जिक्र है कि रीना और आमिर (Aamir khan) फिल्म लगान के सेट पर मिले थे, जहां से उन दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई और इसी कारण रीना और आमिर का रिश्ता टूटा था।

आमिर और रीना के शादी टूटने के बाद किया आमिर को डेट

रीना ने बताया कि लोगों का मानना है कि वो और आमिर एक दूसरे को फिल्म लगान से डेट कर रहे हैं और उसी समय से रिलेशनशिप में थे। जबकि, ऐसा नहीं था आमिर की शादी टूटने में उनका कोई रोल नहीं था। इसके लिए उन्हें हमेशा से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। किरण ने बताया कि आमिर और वो फिल्म लगान के दौरान कोई रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थे।

रीना ने बताया कि उन्होंने लगान के 3 से 4 साल बाद आशुतोष गोवारिकर के साथ कोक का ऐड शूट किया था, इसी दौरान वो आमिर से दोबारा मिलीं। इसके बाद जब वो और आमिर एक दूसरे के साथ बाहर जाने लगे तो लोगों को लगा कि आमिर के घर टूटने की वजह वो हैं।

शादी के बाद किरण-आमिर ने ली कपल काउंसलिंग

किरण ने बताया कि जब आप ऐसे किसी से शादी करते हैं, जिसका पहले से कोई रिलेशनशिप रहा हो, या फिर उसकी शादी टूटी हो। इसके बाद एक-दूसरे को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही कारण था कि 2005 में शादी बाद आमिर और किरण ने अपने बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कपल काउंसलिंग ली। किरण ने बताया कि इससे उनको बहुत मदद मिली।

शादी टूटने के बाद शेयर करते हैं स्पेशल बॉन्ड

किरण और आमिर ने साल 2021 में तलाक ले लिया, लेकिन दोनों अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और बहुत ही स्पेशन बॉन्ड शेयर करते हैं। तलाक के बाद किरण और आमिर ने कहा था कि वो दोनों अपने बेटे आजाद के लिए हमेशा साथ हैं। हाल ही में रीना और आमिर की बेटी इरा की शादी में भी किरण कई जगहों पर आमिर के साथ स्पॉट की गईं और हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ी दिखीं। ये आमिर और किरण का स्पेशल बॉन्ड ही है कि लापता लेडीज को आमिर और किरण ने को प्रोड्यूस किया है।

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 13, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें