---विज्ञापन---

स्‍कूल में ट्रोल.. उधार का स्विमसूट, वो ब्‍यूटी क्वीन ज‍िसने ऐश्वर्या से पहले रचा इत‍िहास, अब कहां हैं भारत की पहली Miss World?

Miss World 2024: भारत की पहली महिला, जिन्होंने ना सिर्फ 'विश्व सुंदरी' का खिताब जीता बल्कि इसके बाद अपने सपने को भी पूरा किया। हम बात कर रहे हैं इंडिया की पहली Miss World रीता फारिया की, जो अब 80 साल की हो चुकी हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 9, 2024 11:23
Share :
Reita Faria
Reita Faria, image credit- Google

Miss World 2024: साल था 1966 और नाम था रीता फारिया (Reita Faria), भारत की पहली महिला, जिनके सिर पर सजा मिस वर्ल्ड का ताज। अब तक 6 बार भारत ने इस खिताब वो अपने नाम किया है। इंडिया की 6 हसीनाओं के सिर इस ताज ने अपनी जगह बनाई है और अब एक बार फिर से 7वीं बार भारत के नाम ये खिताब हो सकता है। 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता में सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट कर रही है। देखने वाली बात होगी कि इस बार ये ताज किसके सिर पर होगा?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Miss World (@missworld)

---विज्ञापन---

उधार स्विमसूट पहन बनीं ‘मिस वर्ल्ड’ 

अब जब भारत एक बार फिर से इस प्रतियोगिता में शामिल है, तो इस कॉम्पिटिशन की पहली विनर यानी भारत की पहली ‘मिस वर्ल्ड’ रीता फारिया का जिक्र होना तो लाजिमी है। रीता फारिया जिन्होंने साल 1966 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए रीता ने जो आउटफिट पहना था वो उन्होंने उधार लिया था। जी हां, आपने सही पढ़ा है रीता फारिया उधार का स्विमसूट पहन इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनी थी।

‘मम्मी लॉन्ग लेग्स’ नाम से चिढ़ाते थे स्कूली लड़के

रीता बेहद सुंदर, समझदार और एनर्जेटिक लड़की थी। उनकी हाइट भी 5 फीट 8 इंच थी और जब वो स्कूल में पढ़ती थी तो इसके लिए स्कूली लड़के उन्हें चिढ़ाते थे और उनका मजाक बनाते थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने रीता को ‘मम्मी लॉन्ग लेग्स’ नाम से पुकारना भी शुरू कर दिया, लेकिन रीता ने कभी भी किसी बात को दिल से नहीं लगाया और हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ELLE India (@elleindia)

अपने सपने को रीता ने किया पूरा

बचपन से ही रीता चाहती थी कि वो एक डॉक्टर बने और इसके लिए वो हमेशा बेहद सीरियस रहीं। ‘मिस वर्ल्ड’ बनने के बाद भी उन्होंने अपनी इस इच्छा को नहीं मरने दिया और अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद जब वो डॉक्टर बनीं, तो उन्होंने खुद को ग्लैमर से दूर किया और सिंपल लाइफ जीने लगीं। अब रीता 80 साल की हो चुकी हैं और वो मुंबई में रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🖇️ (@shreyaxcore)

यह भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं चुनी जाएगी 71वीं ‘विश्व सुंदरी’, Miss World कॉम्पिटिशन के जज की कुर्सी संभालेंगे 12 सेलिब्रिटी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 09, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें