Miss World 2024: बस कुछ घंटे और फिर दुनिया को नई ‘विश्व सुंदरी’ मिल जाएगी। जी हां, कुछ ही घंटों में ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता का फिनाले शुरू हो जाएगा, जिसमें टॉप फाइनलिस्ट होंगी और फिर उनमें से एक बनेंगी 71वीं ‘विश्व सुंदरी’।
12 जज चुनेंगे 71वीं ‘विश्व सुंदरी’
इस बार 28 साल बाद भारत इस कॉम्पिटिशन की मेजबानी कर रहा है और 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता के जज की कुर्सी पर एक-दो या तीन बल्कि 12 जज होंगे, जो भारत की धरती पर 71वीं ‘विश्व सुंदरी’ का चयन करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से वो सेलिब्रिटी हैं, जो 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता के जज की कुर्सी संभालेंगे?
View this post on Instagram
चंद घंटे की दूरी पर फिनाले
‘मिस वर्ल्ड’ कॉम्पिटिशन अब अपने फिनाले से चंद घंटे की दूरी पर है। फिनाले से पहले इस बार के कॉम्पिटिशन की जजों की लिस्ट भी आ गई है, जिसमें 12 सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है। 12 जजों का पैनल 71वीं ‘विश्व सुंदरी’ को चुनेगा। इस लिस्ट में मनोरंजन जगत से लेकर, कई बड़ी हस्तियों सहित Miss World ऑर्गनाइजेशन की CEO Julia Morley भी शामिल हैं।
View this post on Instagram
कई नामचीन चेहरे बनें जज
‘मिस वर्ल्ड’ कॉम्पिटिशन के जज की कुर्सी पर मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फड़नवीस, अभिनेत्री कृति सेनन, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तीन पूर्व मिस वर्ल्ड और Miss World ऑर्गनाइजेशन की CEO Julia Morley और अन्य एडिशनल मेंबर्स मौजूद रहेंगे।
View this post on Instagram
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा फिनाले
71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग मेजबान के रूप में स्टेज पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस बार के कॉम्पिटिशन में सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी धूम मचाएंगे। बता दें कि आज यानी 9 मार्च को 28 साल बाद मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ पेजेंट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अब बस हर कोई दिल थाम कर बैठा है और सबको इंतजार है 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ का। देखने वाली बात होगी कि इस बार ये ताज किसके सिर सजेगा?
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Exclusive: मिलिए उस शख्सियत से, जो साल दर साल खोजती है Miss World के लिए खूबसूरत चेहरे