Sofia Hayat Recalls Horrifying Incidence: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस सोफिया हयात अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। इस बार सोफिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह रोते हुए बता रही हैं कि दुबई में उनके साथ क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी से मिलने और शादी करने के लिए दुबई गई थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही कई मुश्किलों का सामना करते हुए अरेस्ट होना पड़ा था। आइए जानते हैं कि क्या हुआ था सोफिया हयात के साथ।
जेल में कर दिया बंद
E Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोफिया हयात ने अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2023 को अल उल्ला जाते समय सुबह 3 बजे दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। सोफिया ने कहा, ‘मैंने ब्रिटिश दूतावास को फोन करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने नहीं दिया। जब मैंने पूछा कि मुझे हिरासत में क्यों लिया गया है तो उन्होंने मुझे चुप रहने को कहा।’
सोफिया ने कहा कि 6 घंटे जेल में रहने के बाद उन्हें एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस वैन में बैठाकर बुर दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां तक जाने में 25 मिनट लगे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं क्लौस्ट्रफ़ोबिक हूं इसलिए मुझे घबराहट होने लगी थी। जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंची तो मुझे पीछे के कमरों में ले जाया गया।’
यह भी पढ़ें: Sini Shetty 12वीं पास हैं या ग्रेजुएट? जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं Miss World 2024 की इंडियन कंटेस्टेंट
एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाया इल्जाम
सोफिया हयात ने आगे बताया कि पुलिस स्टेशन में 4 पुलिस अधिकारियों ने उनपर चिल्लाते हुए कहा, ‘तुम £5000 (भारतीय करंसी में करीब 5 लाख 32 हजार रुपये) के लिए एक आदमी से जबरन वसूली कर रही हो? अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम एडल्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दोगी?’ एक्ट्रेस ने कहा कि यह सब सुनने के बाद वो दंग रह गईं और वहीं रोने लगीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक्स बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी के पास मेरे करीब 5 लाख 32 हजार रुपये बकाया थे लेकिन पुलिस ने झूठ बोला।’
पैसे नहीं लौटाना चाहता था
सोफिया हयात ने आगे बताया, ‘मेरा बॉयफ्रेंड मेरे रुपय नहीं लौटाना चाहता था इसलिए पुलिस ने मुझपर झूठा इल्जाम लगाया। हालांकि पुलिस ने मेरा मोबाइल चेक किया जिसमें उन्हें एक मैसेज मिला कि ‘जब तक तुम मुझे पैसे नहीं दोगी मैं तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूंगा और दुनिया को बता दूंगा कि तुमने क्या किया है।’ एक्ट्रेस ने बताया कि दुबई में इस तरह के क्राइम के लिए दो साल की जेल का प्रावधान है।
सोफिया ने आगे कहा कि पुलिस ने उन्हें बाद में सिर्फ इसलिए छोड़ा क्योंकि मैसेज पढ़ने के बाद पुलिस को पता चल गया था कि मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी पर मेरे पैसे बकाया हैं। एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, ‘मैं शादी करने के लिए दुबई गई थी लेकिन मुझे जेल जाना पड़ा।’
बॉयफ्रेंड ने किया था शादी का वादा
वीडियो में सोफिया ने आगे बताया कि मुबारक आइसा मुझसे तब मिला था जब वह इलाज कराने के लिए मेरे पास लंदन आया था। उस दौरान उसने मुझसे शादी करने का वादा किया था। मैं वहां अपना बिजनेस सेट करने के लिए गई थी। पुलिस ने मुझे दो महीने तक हिरासत में रखा था। उन्होंने कहा कि मैं हर 4-5 दिन में अपना पता बदल रही थी क्योंकि मैं भी नहीं जानती थी कि मैं घर वापस कब जाऊंगी।
पति पर लगा चुकीं गंभीर आरोप
गौरतलब है कि एक्ट्रेस सोफिया हयात अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पति व्लाद ने उनसे झूठ बोलकर शादी की थी, जबकि वह कर्ज में डूबा हुआ था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनका मिसकैरेज भी हो चुका है। बच्चा खोने का गम वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं। सोफिया ने बताया था कि इस गम से वह होश खो बैठी थीं और उन्होंने पति को धक्के मारकर घर से निकाल दिया था।