Maidaan trailer release: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ‘चक दे इंडिया’ फिल्म की कहानी याद आने लगती है। हालांकि, धांसू डायलॉग्स के साथ फिल्म देशभक्ति के इमोशन और ड्रामा से भरपूर है।
1952 से 1962 के गोल्डन एरा दिखाने की कोशिश
फिल्म मे साल 1952 से लेकर 1962 का दौर को दिखाया गया है। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है। मैदान की कहानी एक सच्चे हीरो सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है, जो लंबे संघर्ष के बाद भारतीय टीम को एशियन गेम्स में एंट्री दिलवाने में कामयाब हुए। ये उन्हीं के संघर्ष का नतीजा था कि इंडिया ने एशियन गेम्स में कई गोल्ड मेडल जीते।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या कहता है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो इसमें अजय देवगन फुटबॉल के जरिए दुनिया में भारत की पहचान बनाने की जद्दोजहद में जुटे दिखते हैं। वो एक-एक कर पूरे भारत से बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स इक्ट्ठा करते हैं। तमाम तरह की तानें और छींटाकशी के बावजूद एशियन गेम्स में पहुंचते हैं। जीतने की उम्मीद न होते हुए भी बेहतरीन परफॉर्मेंस करने की चाह र्शकों में रोमांच पैदा करने के लिए काफी है।
सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहें अजय
फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका यानी सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं। वही जवान फेम प्रियामणि भी लीड रोल में हैं, जो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उनके अलावा फिल्म में गजराज राव भी इंटरेस्टिंग किरदार में दिखेंगे। इसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।