---विज्ञापन---

The Sabarmati Report के 5 दिल दहला देने वाले शूट, जिन्हें करते हुए राशि और विक्रांत फूट-फूटकर रोए

The Sabarmati Report: 15 नवंबर को रिलीज होने वाली द साबरमती रिपोर्ट साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है जिसमें ऐसे बहुत से सीन हैं जिन्हें देख आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी इस बात का खुलासा किया है कि वो कई सारे सीन को करते हुए भावुक हो गए थे।  

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 13, 2024 12:31
Share :
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: एकता कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), राशि खन्ना (Raashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी साल 2002 में हुए भयानक गोधरा कांड (Godhra incident 2023) पर आधारित है, जिसमें इस अग्निकांड की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में गुजरात दंगों को भी दिखाया गया है। अगर आपने ट्रेलर देखा हो तो आपको समझ आ ही गया होगा। एक इंटरव्यू में राशि खन्ना ने बताया कि शूटिंग करते हुए कई सारे ऐसे सीन थे जब वो और विक्रांत रो पड़े। आइए जानते हैं वो 5 सीन जिन्हें करते हुए राशि और विक्रांत अपने आंसू नहीं रोक पाए।

1. बर्निंग ट्रेन में शूट करना

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बीते दिन राशि खन्ना आईं और उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि फिल्म को शूट करते हुए कुछ ऐसे पल आए थे जब आप इमोशनल हुए। इस पर राशि ने कहा हां बिल्कुल आए सबसे पहले तो एक बर्निंग ट्रेन में शूट करने के नाम पर ही उन्हें रोना आ गया था। उन्हें ख्याल आ रहा था कि उस समय उस हादसे में आहत हुए लोगों पर क्या बीती होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16: क्या आप जानते हैं 25 लाख के प्रश्न का उत्तर, उत्कर्ष तो जवाब दे नहीं पाए

2. औरतों पर हुए अत्याचार को देख आया रोना

राशि खन्ना ने बताया कि हमें पहले तक ये नहीं पता था कि गोधरा कांड में क्या हुआ था। हालांकि नाम से ये तो पता था कि कुछ बुरा हुआ था, लेकिन फिल्म को करने से पहले इतना डीप से नहीं जानते थे। लेकिन जब फिल्म की और वो ट्रेन वाला सीन आया जिसमें महिलाओं के साथ बहुत बुरा हुआ तो दिल दहल गया।

---विज्ञापन---

3. ढाई महीने के बच्चे का जलना

एक सीन ऐसा था जिसे करते हुए और देखते हुए कहीं न कहीं दिल घायल हो गया था। राशि खन्ना ने बताया कि ट्रेन में शूट करते हुए जब वो सीन आया जिसमें सिर्फ ढाई महीने का बच्चा जल गया तो उस सीन ने दिल को अंदर तक कचोट दिया। इस सीन को देख विक्रांत और राशि इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े।

4. इमोशनल डायलॉग बोलते हुए रोना

फिल्म में एक नहीं बल्कि कई सारे इमोशनल डायलॉग हैं जिन्हें सुन आप इमोशनल हो जाएंगे। वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ ऐसे सीन भी थे जिन्हें करते हुए वो रो पड़े थे। एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि वाकई फिल्म अच्छी है।

5.  हर तरफ लाशें देख दहला दिल

गोधरा कांड एक बहुत ही खतरनाक हादसा था, जिसमें कई सारे लोग मर गए। एक्ट्रेस ने बताया कि जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और वो सीन आया जिसमें गोधरा कांड के होने के बाद हर तरफ लाशें ही लाशें थी तो उसे देख एक पल को तो दिल पसीज गया और रोना आ गया।

यह भी पढ़ें:  KBC 16: 8वीं क्लास के सक्षम बने पहले करोड़पति, बिहार को मिला केबीसी का दूसरा करोड़पति

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 13, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें