---विज्ञापन---

US Student Visa चाहिए तो ये खबर जरूर पढ़ें, जानें इंटरव्यू कब और कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

US Student Visa: अमेरिका में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छात्रों को वीजा के लिए अपॉइंटमेंट दी जा रही है, जिसमें आवेदन के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स आपके पास होने जरूरी हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 21, 2024 10:02
Share :
US Student Visa

US Student Visa: अमेरिका में पढ़ाई के लिए वीजा मिलने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जिन छात्रों को वीजा लेना है उनके लिए लिए आवेदन खोल दिए गए हैं। जिनके आवेदन पहले अस्वीकार किए गए थे, इस बार उनको भी मौका दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों के इंटरव्यू नवंबर और दिसंबर के महीने लिए जाएंगे। वीजा के लिए स्टूडेंट्स के पास जो डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं, उनकी लिस्ट देखिए।

इसको लेकर अमेरिकी दूतावास ने अपडेट दिया है। दूतावास के मुताबिक, इस साल के शीतकालीन छात्र वीजा इंटरव्यू 18 से 22 नवंबर 2024 तक चलने वाले ‘इंटरनेशनल एजुकेशन वीक’ के दौरान शुरू कर दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

पुराने आवेदकों को भी मौका

हर साल विदेश में पढ़ाई करने के लिए हजारों छात्र अप्लाई करते हैं। बहुत से छात्रों को एक बार में स्टूडेंट वीजा नहीं मिल पाता है। इस बार ऐसे ही लोगों को पहले मौका दिया जाएगा, जिनको पहले वीजा नहीं मिल पाया था। दूतावास ने जानकारी दी कि वीजा के लिए नवंबर और दिसंबर में छात्रों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। आपको बता दें कि यह मौका उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो स्प्रिंग सीजन या उसके बाद अपनी पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं।


U.S. Embassy India ने ट्वीट में कहा कि हमें इस साल के शीतकालीन छात्र वीजा इंटरव्यू शुरू करने पर गर्व है! इस वसंत और उसके बाद पढ़ाई शुरू करने वाले छात्रों के लिए नवंबर और दिसंबर के दौरान भारत भर में हजारों नियुक्तियां उपलब्ध हैं। पहली बार आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को साक्षात्कार का मौका मिलने के बाद, हम पहले अस्वीकृत आवेदकों के लिए स्लॉट खोलेंगे।

कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

1- वैध पासपोर्ट जो कम से कम छह महीने के लिए वैध हो
2- स्कूल में प्रवेश और आपका फॉर्म
3- आवेदन शुल्क भुगतान
4- गैर-आप्रवासी वीजा आवेदन और फॉर्म DS-160
5- छात्र की फोटो
6- एकेडमिक तैयारी के डाक्यूमेंट्स जैसे ट्रांसक्रिप्ट, डिप्लोमा, डिग्री या प्रमाण पत्र
7- बैंक की जानकारी
8- इस बात का सबूत कि आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका छोड़ देंगे। यह अमेरिका से अपने देश के लिए हवाई टिकट के रूप में हो सकता है
9- इस बात का गारंटी कि अमेरिका में रहने के लिए आपके पास पर्याप्त धनराशि है।

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Nov 21, 2024 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें