अगर आपका अमेरिका में बसने का सपना है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। अमरीकी सरकार देश की नागरिकता के लिए होने वाली परीक्षा में महत्वपूर्व बदलाव करने जा रही है। अब इस परीक्षा के मानक और ज्यादा मुश्किल होंगे। इस संबंध में अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने एक प्रस्ताव पेश किया है।
बता दें कि, जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद इन बदलावों पर मुहर लग जाएगी। इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कार्यकाल के अंतिम दौर में इस परीक्षा में बदलाव की कोशिश की गई थी, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन ने आते ही इन बदलावों को वापस ले लिया था। वहीं 15 साल बाद अब एक बार फिर इस परीक्षा में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने कहा कि, बदलावों को अमल में लाने के पहले इन पर आमजन से फीडबैक लेंगे और फिर एक एक्सपर्ट्स पैनल द्वारा इनका रिव्यू किए जानें के बाद इनको 2024 में लागू किया जाएगा।
अमरीकीकरण की परीक्षा में होंगे 2 प्रमुख बदलाव
- नागरिकता मिलने से पहले अंतिम चरण में सालों से अमरीका में वैध तरीके से रह रहे आवेदक को टेस्ट देना होता है, जिसकी प्रक्रिया करीब महीने भर तक चलती है। इसे नैचुरेलाइजेसन टेस्ट कहते है। इसमें 2 बदलाव प्रस्तावित हैं।
- अंग्रजी में दक्षता चेक के लिए एक अंग्रेजी बोलने का सेशन भी जोड़ा गया हैं। इसके अंतर्गत आवेदक को सामान्य सी मौसम या किसी खाने आदि की कोई एक तस्वीर दिखाई जाएगी और उसको इसके बारे में अंग्रेजी में कुछ भी बोलने के लिए कहा जाएगा। जबकि मौजूदा नैचुरेलाइजेसन इंटरव्यू में रजिस्टर्ड से उनके बारे में प्रश्न पूछे जाते थे, जिनके बारे में आवेदक परिचित होता था।
- परीक्षा में दूसरा प्रस्तावित बदलाव अमरीकी इतिहास और शासन की जानकारी से जुड़े नागरिक खंड में हैं। अभी ये बहुउत्तरीय परीक्षा मौखिक होती है और इसमें आवेदक को एक सवाल के जवाब में कई विकल्प दिए थे, जिसमें से उसे एक को चुनना होता था। लेकिन अब ये बहुउत्तरीय प्रश्न मौखिक नहीं बल्कि लिखित होगी।
जानें क्यों किए जा रहे ये बड़े बदलाव
अमरीकी अधिकारियों ने दिसंबर में कहा था कि परीक्षा में अंतिम बार बदलाव 2008 में किए थे और अब परीक्षा का एक रिव्यु लंबित था। साथ ही प्रस्तावित बदलावों को टेस्ट डिजाइन के नवीनतम प्रारूपों को अपनाते हुए पूरी प्रक्रिया को ज्यादा मानक बनाने की बात कही गई थी।
पिछले साल रिकॉर्ड लोगों को मिली नागरिकता
अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख से अधिक आवेदकों की अमरीकी नागरिकता दी गई, जो की 1907 के बाद से रिकॉर्ड संख्या है। दरअसल, USCIS ने पिछले साल नैचुरेलाइजेसन आवेदन के बैकलॉग को 60% से अधिक कम कर दिया था।