UPSC 2023 Success Stories : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2023 में हुई परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है। इसी के साथ सफलता की कई ऐसी कहानियां भी सामने आई हैं जिनके बारे में सुनकर एक बार में तो यकीन ही नहीं होता। इस लिस्ट में पत्रकारिता करने के साथ-साथ परीक्षा पास करने वाले शहंशाह सिद्दीकी, झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार और जम्मू-कश्मीर की बिना कोचिंग सफल होने वाली अनमोल राठौर जैसे अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। इस रिपोर्ट में जानिए इस परीक्षा में सफल होने वाले ऐसे ही अभ्यर्थियों के बारे में।
झोपड़ी में रहने वाले ने क्रैक की परीक्षा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले पवन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। झोपड़ी में रहने वाले पवन को देश की सबसे कठिन परीक्षा में 239वीं रैंक मिली है। उनका यह तीसरा प्रयास था। पवन के पिता किसान हैं और उनके पास केवल 4 बीघा खेती योग्य जमीन है। यूपीएससी में सफल होने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।
कुछ इस तरह रहता है पवन कुमार का परिवार
झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पाई यूपीएससी में सफलता। यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं पवन कुमार।#UPSC #UttarPradesh #SuccessStory pic.twitter.com/8GbqGILYhU
---विज्ञापन---— Gaurav Pandey (@pen_gaurav_) April 16, 2024
बिहार के बेतिया में भी चमका ‘शहंशाह’
बिहार में बेतिया जिले के शहंशाह सिद्दीकी ने यूपीएससी परीक्षा में 762वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपने छठे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। रिजल्ट जारी होते ही शहंशाह के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बुलंदशहर से की है। शहंशाह सिद्दीकी ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की शुरुआत की थी।
शहंशाह के परिवार ने ऐसे मनाया सफलता का जश्न
बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले शहंशाह सिद्दीकी ने भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। #UPSC #Bihar #SuccessStory pic.twitter.com/8U6kcSwMGZ
— Gaurav Pandey (@pen_gaurav_) April 16, 2024
कश्मीर की बेटी को मिली है छठी रैंक
जम्मू की रहने वाली अनमोल राठौर की यूपीएससी परीक्षा में छठी रैंक आई है। पिछले साल उन्होंने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी। इसके साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं। यह उनका तीसरा प्रयास था। अनमोल ने रिजल्ट सामने आने के बाद कहा कि परीक्षा के लिए उन्होंने खुद से ही तैयारी की थी, किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।
रिजल्ट आने के बाद क्या बोलीं अनमोल राठौर
#WATCH | Jammu, J&K: “… Last year I qualified for the J&K Civil Services exam, in which I scored the 1st rank, and side by side I kept preparing for UPSC. This was my third attempt. Nobody expects any rank, the only aim is to make it to the list… I did not take any coaching… pic.twitter.com/aV7rnwbGZu
— ANI (@ANI) April 16, 2024
ये भी पढ़ें: लखनऊ में जन्म, IIT Kanpur से पढ़ाई; कौन हैं UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव?
ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले जान लें ये जरूरी बातें, परिणाम देखने में नहीं होगी कोई परेशानी
ये भी पढ़ें: नहीं है सुनने और बोलने की क्षमता, 27 की उम्र में पास कर ली UPSC की परीक्षा!
Edited By