UP Board Result 2024 Result Out: आज यानी 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं में प्राची निगम ने तो वहीं, 12वीं क्लास में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। आप दोनों हाई स्कूल और इंटर के टॉपर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को इनाम दिया जाएगा। जानें किस कक्षा के टॉपर को क्या मिलेगा इनाम?
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2024 की लाइव अपडेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
#upboard सूचनार्थ pic.twitter.com/wb8gXVsAs0
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 19, 2024
---विज्ञापन---
आज जारी हो सकता है रिजल्ट (UP Board Result 2024 Release Date)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज 20 अप्रैल को दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 2023 में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टोटल पास परसेंटेज 75.5 था, जिसमें 83 परसेंट लड़कियां पास हुई थीं।
UP Board 10th 12th Result 2024 Check Karne ke liye Official Website upnic.in Result 2024
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to Check UP Board 10th and 12th Result)
दोनों कक्षाओं के नतीजे upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस बेहद आसान है।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपकी डिवाइस स्क्रीन पर यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट दिखने लगेगा।
- फ्यूचर के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें।
टॉपर्स को इनाम में क्या मिलेगा? (UP Board Toppers Gifts)
जानकारी के अनुसार लखनऊ के मेधावी छात्रों के लिए ज्यादा-से-ज्यादा 29 लाख रुपये का बजट रखा गया है। राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावी छात्रों को एक-एक लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि बीते साल यानी 2023 में यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले लगभग 20 स्टूडेंट्स को 21-21 हजार रुपये से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, 2022 में टॉपर्स के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी।