UP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बस कुछ ही घंटों में यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट घोषित कर देगा। बोर्ड ने अनाउंस किया है कि 20 अप्रैल यानी आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जानें किस-किस वेबसाइट पर और कैसे चेक कर सकते हैं नतीजे?
यूपी बोर्ड रिजल्ट की पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
कहां-कहां चेक कर सकते हैं नतीजे? (Where To Check 10th and 12th Board Result)
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) की आंसर शीट्स का इवैल्यूएशन 12 दिनों के रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर लिया है। छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
UP Board का रिजल्ट कब आएगा? (up board result kab aayega 2024)
अनुमान लगाया जा रहा था कि अप्रैल के चौथे हफ्ते में परिणाम जारी किए जा सकते हैं। मगर चुनावों की वजह से बोर्ड ने समय से पहले ही रिजल्ट घोषित करने का फैसला कर लिया है। बीते साल यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट? (How To Check UP Board 10th Result 2024)
- रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें आपको 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- मांगी गई जानकारी जैसे अपना रोल और सिक्योरिटी कोड डालें।
- इस तरह आपका परिणाम या यह कहें कि प्रोविजनल मार्कशीट डिवाइस की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- फ्यूचर के लिए मार्कशीट को डाउनलोड और प्रिंट कर लें।