UP 10th, 12th Board Result Date and Time Announced: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके बच्चों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। अब खबर आई है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज शनिवार को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स परिणाम (UPMSP Results 2024) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा? (UP Board Result 2024 Kab Aayega?)
आपको बता दें कि कुल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नतीजों के इंतजार में हैं। पहले चरण की वोटिंंग खत्म होते ही यूपी बोर्ड ने यह ऐलान किया है।
---विज्ञापन---
मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? (How to download UP Board 10th, 12th Result 2024 Marksheet?)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर UP Board 10th Result 2024/UP Board 12th Result 2024 link पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- रोल नंबर डालें।
- आपका UP Board Result 2024 की मार्कशीट या स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- फ्यूचर के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
पिछले साल कौन रहे टॉपर?
- रैंक 1: महोबा से शुभ छपरा (97.80 प्रतिशत अंक)
- रैंक 2: पीलीभीत से सौरभ गंगवार और इटावा से अनामिका (97.20 प्रतिशत अंक)
- रैंक 3: फतेहपुर से प्रियांशु उपाध्याय और खुशी और सिद्धार्थ नगर से सुप्रिया (97 प्रतिशत अंक)
- रैंक 4: इटावा से शिव, कन्नौज से पीयूष तोमर, प्रयागराज से सुभाषना, बिक्रम सिंह और फतेहपुर से निखिल तिवारी (96.80 प्रतिशत अंक)
---विज्ञापन---