नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाली है। ऐसे में जो कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल UGC NET वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।
जारी हुई प्रोविजनल आंसर की
NTA ने 31 जनवरी 2025 को UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी। इसके बाद, कैंडिडेट्स को 3 फरवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर दिया गया था। हर ऑब्जेक्शन को रेज करने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जो रिफंडेबल नहीं होता है। कैंडिडेट द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन को रिव्यू करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद NTA UGC NET का रिजल्ट अनाउंस करेगा।
कैसे करें रिजल्ट
कैंडिडेट अपने UGC NET 2024 के रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइडलाइन को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में UGC NET Result लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें।
- आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपका UGC NET रिजल्ट आपको दिखाई देगा।
परीक्षा क्या है UGC NET?
जानकारी के लिए बता दें कि UGC NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के लिए आयोजित की जाती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की ओर से करती है। पहले यह परीक्षा पेपर के जरिए होती थी, लेकिन दिसंबर 2018 से यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: कैसा रहा 10वीं का English पेपर, जानें छात्रों की प्रतिक्रियाएं