---विज्ञापन---

इन 4 कोर्स को करने से सैलरी होगी लाखों में! डिटेल्स में जानिए फायदे

Top 4 Highest Paying Jobs in India: हाल ही में Oxford Royal Academy ने दुनिया के सबसे मुश्किल कोर्स की लिस्ट शेयर की है। अगर आप भी कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो इस लिस्ट को जरूर देखें।  

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 17:27
Share :
Higher paying jobs that pay well, Higher paying jobs in india, highest paying jobs in the world, highest paying job in the world per month, highest salary jobs in india government, Higher paying jobs worldwide, highest paying jobs without a degree, top 10 highest salary jobs in india,

Top 4 Highest Paying Jobs in India: 12वीं के एग्जाम हो जाने के बाद बैचलर की डिग्री के लिए कई कोर्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन बच्चे काफी सोच में पड़ जाते हैं कि आगे क्या करें, उन्हें समझ नहीं आता अब उनके लिए कौनसा कोर्स करना सही रहेगा। दुनिया में कुछ ऐसे कोर्स होते है जिन्हें करने के लिए दिन-रात की मेहनत करनी पड़ती है, जिसे करने में बच्चों का पसीना छूट जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में, जिन्हें भारत के सबसे मुश्किल कोर्स में गिना जाता है।

यहां देखें सबसे मुश्किल विषयों की सूची:-

हाल ही में Oxford Royal Academy ने दुनिया के सबसे कठिन विषयों की लिस्ट शेयर की है। अगर आप भी कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें।

ये भी पढ़ें- New Year पर खुद को फिट रखने का करें वादा, अपनाएं 5 तरीके

लॉ (law)

law

लॉ को मुश्किल कोर्स में गिना जाता है। यह कोर्स तीन साल का होता है, जिसमे कानूनी स्टडी और कानून से संबंधित सभी सब्जेक्ट होते हैं, इस कोर्स में कॉन्ट्रैक्ट लॉ, आपराधिक कानून, नागरिक कानून, संपत्ति कानून, कॉर्पोरेट कानून और संवैधानिक कानून जैसे सब्जेक्ट भी शामिल होते हैं। इसमें 15 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant)

chartered accountant

CA का कोर्स भी काफी मुश्किल कोर्स होता है। इस कोर्स को करने में लगभग 5 साल का समय लग जाता है, क्योंकि ये कोर्स तीन स्टेप्स में पूरा होता है, सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स करना होता है जो लगभग 4 महीने का होता है, उसके बाद सीए इंटरमीडिएट एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है, जिसमे 3 साल लग जाते हैं और आखिर में एक फाइनल कोर्स जो 2 साल का होता है। इस कोर्स के बाद एक CA की सामान्य सैलरी 15 लाख रुपये तक होती है।

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering)

Aerospace Engineering

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अंतरिक्ष यान, विमान, मिसाइल और हथियार आदि के डिजाइन और रखरखाव की पढ़ाई की जाती है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में कही न कही मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी शामिल है, जिसमें कंप्यूटर एप्लिकेशन, गणित, ड्राफ्टिंग, बिजली, रोबोटिक्स, एयरोनॉटिक्स आदि सब्जेक्ट्स भी होते हैं। इसमें 24 लाख रुपये तक सालाना सैलरी मिलती है।

आर्किटेक्चर (Architecture)

Architecture

आर्किटेक्चर को एक आसान कोर्स मानने की गलती बिल्कुल न करें। इसे भी दुनिया का एक मुश्किल कोर्स माना गया है। क्योकि इसके लिए सिर्फ कोर्स कर लेना ही काफी नहीं होता कुछ सॉफ्टवेयर भी सीखने पड़ते हैं, जैसे कि ऑटोकैड या ऐसा कोई सॉफ्टवेयर जिनके अंदर ये लोग आर्किटेक्चर डिजाइन को तैयार कर सकें। इस कोर्स के बाद सामान्य सैलरी 40 लाख रुपये सालाना तक होती है।

 

 

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 25, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें