RBSE Rajasthan 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2023 जल्द ही घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद, छात्र शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने अंक देख सकते हैं।
इस साल, राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 16 मार्च 2023 से 13 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में 9 लाख के करीब छात्र उपस्थित हुए थे।
कल तक जारी हो सकते है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
दरअल, राजस्थान बोर्ड ने हाल ही में एक सूचना जारी कर कहा था कि सेकेंडरी परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम अगले माह यानी कि जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा । इसलिए उम्मीद की जा सकती है राजस्थान बोर्ड 1 या 2 जून के भीतर रिजल्ट की घोषणा कर दे। हालांकि, सटीक डेट के लिए तो स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा। वहीं, पांचवीं के नतीजे आधिकारिक वेसबाइट पर rajshaladarpan.nic.in आज किए जा रहे हैं।
इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से हुआ घोषित
रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से घोषित हुआ है। 86 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक लाने वाले छात्रों को ए ग्रेड दिया गया है। वहीं 71 से 85 प्रतिशत तक बी ग्रेड, 51 से 70 पर्सेंट पर सी ग्रेड और 33 से 69 प्रतिशत लाने पर डी ग्रेड और इससे कम अंक लाने पर ई ग्रेड दिया गया है।
राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान बोर्ड की तरफ से 5वीं की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। 5वीं के रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5वीं में कुल 97 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं।