राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आरबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं परिणाम को मई के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है, जिसकी तारीखों का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके अपने परिणाम देख सकेंगे। अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं। बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परिणाम घोषित करेगा। इसमें टॉप स्कोर करने वालों के नाम भी घोषित किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33% अंक लाना आवश्यक है।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News24 Hindi के साथ…
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ऑफिशियल तौर पर स्टूडेंट्स के प्रतिशत की घोषणा नहीं करता है। मार्कशीट में अलग-अलग विषयों के अंक और ग्रेड दिए जाएंगे, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को प्रतिशत अपने आप निकालना होगा।
आरबीएसई 10वीं-12वीं के छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।
2024 में RBSE कक्षा 10 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% था। बता दें कि करीब 92.64% लड़के पास हुए, जबकि 93.46% लड़कियां पास हुईं। निधि जैन ने कक्षा 10 में 600 में से 598(99.67%) अंक प्राप्त करके बोर्ड में टॉप किया था। जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा, जिसका प्रोसेस बाद में जारी किया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पिछले साल 2024 में 20 मई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 98.95% छात्र पास हुए। उसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्र पास हुए। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 98.90% छात्र पास हुए, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा। परीक्षा में शामिल हुए 258071 छात्रों में से 252205 छात्र पास हुए।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद अगर आप परिणाम से असंतुष्ट हैं तो स्टूडेंट्स दोबारा से इस प्रोसेस के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स को अपने अंको पर संदेह और अपनी आंसर शीट्स को चेक दोबारा करवाना चाहते होंगे, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। कभी भी रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि एग्जाम कॉपी चेक हो चुकी हैं। रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम की अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है।