---विज्ञापन---

शिक्षा

JEE एडवांस्ड में AIR 1, मेंस में दो बार 100 पर्सेंटाइल… रजित गुप्ता ने कैसे हासिल किया यह मुकाम?

जेईई एडवांस्ड 2025 में कोटा के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। उनकी अपनी इस सफलता के बारे में भी विस्तार से बताया है। इसके अलावा इस साल फिर कोटा ने बेस्ट रैंक हासिल की है। टॉप 10 छात्रों में से 4 कोटा से ही हैं।

Author Written By: Aditya Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 2, 2025 12:10
jee advanced topper 2025 rajit gupta

JEE Advanced 2025 Topper: जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस साल ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 कोटा के छात्र रजित गुप्ता ने हासिल की है। रजित ने इससे पहले जेईई मेन 2025 के जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए थे। इसी के साथ दोनों परीक्षाओं में रजित ने अपनी बेहतरीन एकेडमिक परफॉर्मेंस साबित की है।

इस कारण मिली दोनों परीक्षाओं में सफलता

दिलचस्प बात यह है कि रजित अपनी तैयारी को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने जेईई परीक्षा के बाद आंसर-की भी नहीं देखी। वह अपनी सफलता का श्रेय एग्जाम के कॉन्सेप्ट को लेकर क्लेरिटी, अनुशासन और शांत दृष्टिकोण को देते हैं। ये वे प्रमुख गुण हैं, जिनकी मदद से उन्हें जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों में सफलता मिली।

---विज्ञापन---

पिता इंजीनियर तो मां है प्रोफेसर

रजित कोटा के महावीर नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक गुप्ता BSNL में इंजीनियर हैं और उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनका परिवार महावीर नगर में रहता है।

इस स्ट्रैटेजी से हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1

रजित ने मीडिया से बात करते हुए अपनी सफलता का रहस्य साझा किया। उन्होंने कहा “खुशी मेरी सफलता की कुंजी है। मैं हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करता हूं। मैंने कभी भी सख्त स्टडी शेड्यूल को फॉलो नहीं किया क्योंकि इससे केवल अनावश्यक दबाव ही बनता है। मैंने जब मन किया तब पढ़ाई की, लेकिन जब भी मैंने पढ़ाई की तब मैंने पूरे ध्यान से पढ़ाई की। मैंने अगले विषय पर जाने से पहले अपने डाउट्स को दूर करना सुनिश्चित किया। मेरा पूरा ध्यान गलतियों को न दोहराने पर था, क्योंकि गलतियों को सुधारने से किसी भी विषय में आपकी नींव मजबूत होती है।”

---विज्ञापन---

कोटा ने फिर हासिल की बेस्ट रैंक, टॉप 10 में 4 छात्र शामिल

भारत के कोचिंग कैपिटल के रूप में पहचाने जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर ने एक बार फिर JEE एडवांस्ड के परिणामों में अपना दबदबा कायम किया है। कोटा में तैयारी करने वाले छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की है, जिसमें रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। उनके बाद, कोटा के एक अन्य छात्र सक्षम जिंदल ने AIR 2 हासिल की। ​​इसके अलावा, अक्षत (AIR 6) और देवेश (AIR 8) ने भी टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है।

First published on: Jun 02, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें