NEET UG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर सकती है। पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए NEET एडमिट कार्ड 02 मई, 2024 को जारी होने की संभावना जतायी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा हॉल टिकट भी अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। नीट यूजी एडमिट कार्ड की रिलीज होने के बाद, जिन कैंडिडेट्स ने NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, इस साल NEET UG एग्जाम के लिए 24 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 4 लाख अधिक हैं।
इस तारीख को होगी NEET UG 2024 Exam
नीट यूजी 2024 परीक्षा (NEET UG 2024 Exam) के लिए परीक्षा 5 मई, 2024 को दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक देश के 571 शहरों और विदेश में 14 शहरों में पेन और पेपर मोड यानी लिखित रूप में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 13 भाषाओं में ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: NEET Exam 2024: नीट एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र और सिटी कोड
NEET Hall Ticket: याद रखें ये 8 बातें
NEET UG एडमिट कार्ड 2024 और हॉल टिकट डाउनलोड करने से पहले कैंडिडेट्स को बातें ध्यान में रहनी चाहिए:
1. NEET एडमिट कार्ड और हॉल टिकट केवल वैसे कैंडिडेट्स को जारी किया जाता है, जिन्होंने समय सीमा के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर ली है। हॉल टिकट किसी भी संस्थान में एडमिशन को कंफर्म नहीं करता है।
2. NEET Hall Ticket में किसी प्रकार की गलती या त्रुटि होने पर कैंडिडेट तुरंत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए या एनटीए को neet@nta।ac।in पर एक ईमेल से सूचित करना चाहिए।
3. एनटीए के अनुसार, NEET UG एडमिट कार्ड या हॉल टिकट पोस्टल सर्विस से नहीं भेजा जाएगा।
4. एग्जाम सेंटर पर हॉल टिकट की कोई डुप्लिकेट कॉपी इश्यू नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: NEET UG 2024 City Intimation Slip जारी, भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग
5. एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण और सूचना के साथ छेड़छाड़ या कोई प्रविष्टि (Input) को बदलने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
6. कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस पूरा होने तक अपने NTA NEET Admit Card को संभाल कर रखना चाहिए।
7. कैंडिडेट्स उमंग (UMANG ) और डिजिलॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।