---विज्ञापन---

NEET UG 2024 City Intimation Slip जारी, भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग

NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। पेन और पेपर मोड में होने वाले इस एग्जाम के लिए NTA ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 25, 2024 13:01
Share :
NEET-UG-2024 Paper Leak Scam
NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी।

NEET UG 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip) जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते हैं। यह एग्जाम पेन और पेपर मोड (Pen and Paper Mode) में आयोजित की जाएगी।

ऐसे चेक करें City Intimation Slip

इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स NTA की डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर अपना City Intimation Slip इस तरह से चेक कर सकते हैं:

---विज्ञापन---

स्टेप 1: NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर विजिट करें।
स्टेप 2: फिर Home Page पर City Slip लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी सूचनाएं और आंकड़े, जैसे- एप्लीकेशन नंबर (Application Number), जन्म दिनांक (Date of Birth) आदि सही से दर्ज करें।
स्टेप 4: फिर Login करें, आपकी City Slip स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
स्टेप 5: इस स्लिप को डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें या अपने कम्प्यूटर या फोन में सेव कर लें।

इस दिन होगा NEET UG 2024 एग्जाम

NEET UG 2024 की एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम देश के विभिन्न शहरों के एग्जाम सेंटर पर दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम की 5:20 बजे तक होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक इसका रिजल्ट 14 जून, 2024 को आने की संभावना है।

---विज्ञापन---

भाषा (Language) के आधार पर तय होगा पेपर का कलर

NEET UG 2024 की एग्जाम के लिए पेपर के रंग (Colour) भाषा के अनुसार निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा को अंग्रेजी और हिंदी (English and Hindi) भाषा में देने वाले कैंडिडेट्स के पेपर सफेद (White) रंग के होंगे। वहीं क्षेत्रीय भाषाओं (Regional Languages) के पेपर का रंग पीला (Yellow) होगा, जबकि उर्दू के पेपर हरे (Green) रंग में होंगे।

इतनी भाषाओं में होगी  NEET UG 2024 परीक्षा

NEET UG 2024 एग्जाम के पेपर 13 भाषाओं (Languages) में होंगे। ये भाषाएं हैं: अंग्रेजी (English), हिंदी (Hindi), असमिया (Assamese), बंगाली (Bangla), गुजराती (Gujarati), कन्नड़ (Kannada), मलयालम (Malayalam), मराठी (Marathi), उड़िया (Oriya), पंजाबी (Punjabi), तमिल (Tamil), तेलुगू (Telugi) और उर्दू (Urdu)।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें