नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, NEET UG 2025 के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। NTA 4 मई, 2025 को NEET UG 2025 परीक्षा आयोजित करने वाला है।
NEET UG 2025: एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
ऑफिशियल बुलेटिन के अनुसार, NEET UG 2025 एडमिट कार्ड 1 मई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नीट एडमिट कार्ड 2025 जारी करने से पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उम्मीदवारों को उनके परीक्षा के शहर के बारे में सूचित करने के लिए “NEET UG City Intimation Slip” जारी करेगा। नीट यूजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल, 2025 को जारी की जाएगी।
NEET UG Admit Card 2025: नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए, NEET UG 2025 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका NEET एडमिट कार्ड 2025 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
NEET UG 2025: परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
नीट यूजी 2025 प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे। फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न होंगे और 90 प्रश्न बायोलॉजी विषय के होंगे। इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों के पास 3 घंटे का समय होगा और परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
निम्नलिखित स्टैंडर्ड के अनुसार अंक दिए जाएंगे:
(i) सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए: चार अंक (+4)
(ii) कोई भी गलत ऑप्शन मार्क करने पर एक अंक घटा दिया जाएगा (-1)
(iii) प्रश्न का जवाब ना देने पर: कोई अंक नहीं (0)