---विज्ञापन---

NEET PG Counselling 2022: नीट-पीजी एडमिशन के लिए रिवाइज्ड कट ऑफ जारी, यहां देखें स्कोर

NEET PG Counselling 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने NEET PG काउंसलिंग 2022 के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर जारी किया है। केंद्र द्वारा पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ अंक कम करने के बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर जारी किया गया […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 20, 2022 20:16
Share :
NEET PG Counselling 2022
NEET PG Counselling 2022

NEET PG Counselling 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने NEET PG काउंसलिंग 2022 के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर जारी किया है। केंद्र द्वारा पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ अंक कम करने के बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर जारी किया गया है।

यह फैसला पिछले साल दाखिले के लिए आयोजित नीट पीजी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में सीटें खाली होने को देखते हुए लिया गया है। वे उम्मीदवार जो NEET PG 2022 संशोधित कट-ऑफ के अनुसार पात्र हो गए, वे 31 अक्टूबर से mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यहां देखें रिवाइज्ड स्कोर

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए संशोधित न्यूनतम योग्यता मानदंड 25वां पर्सेंटाइल है, जो पहले 50वां पर्सेंटाइल था। 800 में से संशोधित कट ऑफ स्कोर 201 है। इसी तरह यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए संशोधित पर्सेंटाइल 20वां पर्सेंटाइल है और कट ऑफ स्कोर 186 है। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए संशोधित पर्सेंटाइल 15वां पर्सेंटाइल है और कट ऑफ मार्क्स 169 है।

---विज्ञापन---

इस बीच, एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार पर्सेंटाइल कम करने के बाद पात्र हो गए हैं, उन्हें नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा और पीजी काउंसलिंग 2022 के च्वाइस फिलिंग एमओपी-अप राउंड का अभ्यास करना होगा जो कि नोटिफिकेशन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

एनईईटी यूजी के लिए एमसीसी ने एमबीबीएस सीटें जोड़ी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 1 नीट-यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए सीट मैट्रिक्स में 242 एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं। इससे पहले, अधिकारियों ने राउंड 1 सीट मैट्रिक्स में 197 एमबीबीएस सीटें जोड़ी थीं। उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए नई जोड़ी गई सीटों चेक – mcc.nic.in पर कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 20, 2022 04:18 PM
संबंधित खबरें