---विज्ञापन---

शिक्षा

मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नया शेड्यूल

मुंबई यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 मई 2025 तक बढ़ा दी है। अब छात्र UG, PG और इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 27 मई को जारी का जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 24, 2025 11:00
Mumbai University Admission 2025

Mumbai University Admission 2025: मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए सभी अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) इंटीग्रेटेड कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब योग्य छात्र 26 मई 2025 दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह फैसला हाल ही में घोषित हुए 12वीं (HSC) के नतीजों को देखते हुए लिया गया है। छात्र मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Mumbai University Admission 2025: मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 का नया शेड्यूल

एडमिशन फॉर्म (ऑनलाइन/ऑफलाइन): 8 मई से 26 मई 2025 (दोपहर 1 बजे तक)

प्री-एडमिशन ऑनलाइन एनरोलमेंट: 8 मई से 26 मई 2025 (दोपहर 1 बजे तक)

---विज्ञापन---

फॉर्म सबमिशन (प्री-एनरोलमेंट के साथ): 8 मई से 26 मई 2025 (दोपहर 1 बजे तक)

पहली मेरिट लिस्ट: 27 मई 2025 (शाम 5 बजे)

पहली लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस भरना: 28 मई से 30 मई 2025 (शाम 3 बजे तक)

दूसरी मेरिट लिस्ट: 31 मई 2025 (शाम 7 बजे)

दूसरी लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस भरना: 2 जून से 4 जून 2025 (शाम 3 बजे तक)

तीसरी मेरिट लिस्ट: 5 जून 2025 (शाम 7 बजे)

तीसरी लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस भरना: 6 जून से 10 जून 2025

क्लास की शुरुआत और ओरिएंटेशन: 13 जून 2025

Mumbai University Admission 2025: उपलब्ध कोर्स

छात्र निम्नलिखित कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

– 3 साल का डिग्री कोर्स

– 4 साल का ऑनर्स कोर्स (रिसर्च के साथ)

– 5 साल का इंटीग्रेटेड UG-PG कोर्स (मल्टी एंट्री और एग्जिट ऑप्शन के साथ)

Mumbai University Admission 2025: BMS कोर्स के लिए अलग शेड्यूल

AICTE के तहत आने वाले BMS कोर्स के लिए एडमिशन शेड्यूल अलग से घोषित किया जाएगा, जो महाराष्ट्र सरकार के CET परीक्षा के परिणाम आने के बाद जारी होगा।

Mumbai University Admission 2025: कॉलेजों को निर्देश

मुंबई यूनिवर्सिटी ने सभी एफिलिएटेड और ऑटोनॉमस कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे नए शेड्यूल का सख्ती से पालन करें। एडमिशन सिर्फ स्वीकृत सीटों के अनुसार हों और आरक्षण नीति और योग्यता मानदंडों का पालन जरूरी है। ठाणे, कल्याण, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के सब-कैंपस को भी यही नियम मानने होंगे।

नोट: आवेदन करने से पहले सभी छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर पूरी गाइडलाइन पढ़ लें।

First published on: May 24, 2025 11:00 AM

संबंधित खबरें